पटना में दिखा धीरेंद्रनाथ शास्त्री का चमत्कार, लोग बोले बाबा सच में सब कुछ जानते हैं
आखिरकार बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र नाथ शास्त्री ने बिहार की धरती पर चमत्कार दिखा दिया. जिस घड़ी का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे आखिरकार वह दिव्य दरबार का शुभ समय आया और बाबा ने कई लोगों की अर्जियों को सुना. अब आप इसे सच माने या झूठ लेकिन कल पटना में बाबा ने जो करके दिखाया वह सच में चमत्कारिक था. बाबा ने पटना की एक महिला पत्रकार जिसका नाम विनीता मिश्रा है उसे कहा कि भीड़ में से जाकर किसी भी दो लोगों को लेकर आओ मैं पहले से लड़की बना लेता हूं तुम उसी को लेकर आओगी जिसके नाम का मैं पर्ची लिख रहा हूं.
नौबतपुर के तरेत पाली मठ में चल रहे बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा के तीसरे दिन सोमवार दोपहर दो बजे से दिव्य दरबार सजा। इसमें बाबा बागेश्वर ने पर्चियां निकाली। इसमें अपंगता से लेकर पति को सुधारने तक की अर्जियां थीं। बाबा ने अर्जी देने वालों की समस्या अपनी पर्ची पर पहले लिखकर उनसे समस्या पूछी। अर्जी देने वालों ने वही बतायी जो अर्जी में पहले से बाबा ने लिख रखी थी। छपरा की महिला को बताया कि आपका बालक चल नहीं पाता है। बालाजी की कृपा से चलने लगेगा।

एक टीवी चैनल के एंकर को दो लोगों को चुनकर लाने को कहा। बाद में चुने हुए लोगों की समस्या वही निकली जिसे बाबा ने अपनी पर्ची में लिखा था। नवादा जिला से पहुंची महिला को कहा कि आपकी समस्या पति है वह सुधर जाएगा। पटना के आकाश को बाबा ने बताया कि अब शत्रु आपको परेशान नहीं करेंगे। इस तरह कई पर्चियों निकालकर बाबा ने समाधान बताया। दो घंटे चले दिव्य दरबार के बाद जिन लोगों की पर्ची नहीं मंजूर हुई उनको बालाजी बागेश्वर के पास सामूहिक अर्जी लगवाई गई। रविवार को दिव्य दरबार नहीं सजाने की बात कही थी।
इसके बाद सोमवार को रविवार की तुलना में तरेत पाली मठ में भीड़ बहुत कम पहुंची।

आयोजन में अव्यवस्था के कारण दिव्य दरबार के लिए बेहद कम समय दिया गया है। अगली बार जब बिहार आएंगे तो दो दिनों तक दिव्य दरबार लगाएंगे। गया में 29 सितंबर को आने की योजना है। -बाबा बागेश्वर