एक दिन पहले बिहार के गोपालगंज में कथा वाचन करने पहुंचे धीरेंद्र नाथ शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि एक न एक दिन हिंदू राष्ट्र का सपना जरूर साकार होगा. उन्होंने यह भी कहा था कि जब कभी हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा अभियान चलाया जाएगा तो पहली क्रांति बिहार की धरती से होगी. आज बिहार विधान मंडल सत्र में भाग लेने पहुंचे विपक्षी दल के अधिकांश नेताओं ने बाबा धीरेंद्र नाथ शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर जमकर निशाना साधा और उन्हें पाखंडी और पागल तक बता दिया.
सबसे पहले तेजस्वी यादव की विधायक भाई वीरेंद्र ने बाबा धीरेंद्र नाथ शास्त्री पर हमला करते हुए कहा कि यह सभी लोग बीजेपी और मोदी सरकार के एजेंट है बिहार में इस साल चुनाव होना है इसीलिए बार-बार बाबओं को दौरा करने के लिए भेजा जा रहा है और विवादित बयान देने के लिए कहा जा रहा है ताकि बिहार का माहौल खराब हो सके.
बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री और तेजस्वी यादव की पार्टी के विधायक डॉ चंद्रशेखर ने तो धीरेंद्र नाथ शास्त्री को पागल और पाखंडी तक बता दिया. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने तो धीरेंद्र नाथ शास्त्री का भंडाफोड़ कर दिया था और कहा था कि अगर उन्हें मोक्ष चाहिए तो मेरे पास आए में धक्का देकर उन्हें गंगा में धकेल दूंगा.
वही AIMIM के नेता अख्तरुल ईमान ने बाबा धीरेंद्र नाथ शास्त्री के हिंदू राष्ट्र का विरोध करते हुए कहा कि मैं भारत में राम राज्य होते हुए देखना चाहता हूं जहां किसी के साथ अन्याय ना हो गरीब और वंचितों का शोषण ना हो दलित महा दलित को भी मंदिरों में प्रवेश दिया जाए. जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं वह भारत के हितैषी नहीं है किसी में इतना दम नहीं है कि मुसलमान समाज के लोगों को पाकिस्तान या बांग्लादेश भेज सके.