पटना से जाते ही बागेश्वर वाले बाबा पर बिहार पुलिस ने लगाया जुर्माना, 1000 का कटा चालान

बागेश्वर बाबा ने नहीं लगाई थी सीट बेल्ट, चालान कटा : सांसद मनोज तिवारी और बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 13 मई को एयरपोर्ट से गांधी मैदान जाने के क्रम में सीट बेल्ट नहीं लगायी थी। इस मामले में जांच पूरी होने के बाद पटना यातायात पुलिस ने एक हजार रुपये का चालान काटा है। चालान उस गाड़ी के मालिक के नाम पर कटा है जिस पर सांसद और बाबा सवार थे। गाड़ी मध्य प्रदेश की है।

खास बात यह है कि बीते 11 फरवरी को इस गाड़ी का दो हजार रुपये का चालान कट चुका है। डेली बिहार डॉट कॉम अब तक उसे जमा नहीं किया जा सका है। पटना यातायात पुलिस ने जब जांच की तो वह पेंडिंग दिखा रहा था। उस वक्त झांसी में चालान काटा गया था।

वीडियो और फोटो की हुई जांच

पटना के मामले में पुलिस टीम ने उस वीडियो और फोटो की जांच की जिसमें बाबा और सांसद एयरपोर्ट से गांधी मैदान जाते दिख रहे हैं। कई वीडियो की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि बाबा और सांसद ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। इसके बाद आला अफसरों ने मध्यप्रदेश की गाड़ी के नंबर पर चालान काटने का फैसला लिया।

कहीं से भी जमा हो सकता है चालान

पटना यातायात पुलिस ने जो चालान को काटा है उसे कहीं से भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *