धीरेंद्र नाथ शास्त्री पर होगी कार्रवाई, बिहार पुलिस ने दिया जांच का आदेश, लग सकता है जुर्माना

पटना के नौबतपुर में बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र नाथ शास्त्री द्वारा आज चौथे दिन हनुमान कथा का आयोजन किया जा रहा है. तीसरे दिन दिव्य दरबार का भव्य आयोजन किया गया. बाबा ने इस दौरान कई लोगों की अर्जियों को सुना और उसका समाधान बताया. इसी बीच बाबा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बिहार पुलिस ने बाबा पर कार्रवाई करने का फैसला ले लिया है. बताया जाता है कि पटना आने के बाद एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान बाबा ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया था. जांच के उपरांत अगर बाबा दोषी पाए जाते हैं तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा.

बाबा बागेश्वर ने सीट बेल्ट लगाई थी या नहीं….

पटना एयरपोर्ट से निकलेते वक्त कार में मौजूद बागेश्वर बा और सांसद मनोज तिवारी ने सीट बेल्ट लगाई थी अथवा नहीं, ट्रैफिक पुलिस इसकी जांच करेगी। ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि इस संबंध में डीएसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यदि दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई होगी तो
कार का चालान काटा जाएगा। मालूम हो कि पटना आने के बाद सांसद मनोज यादव खुद कार चल्लाकर बागेश्वर बाबा को अपने साथ ले गए
थे। कार चलाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं बांधने पर एक हजार के जुमनि
के प्रावधान है ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *