धीरेंद्र शास्त्री बोले भारत जल्द बनेगा हिंदू राष्ट्र, कथा के दौरान बिजली कटने से पंडाल में पसरा अंधेरा

पटना में बागेश्वर बाबा ने पूछा ‘का हाल बा’, धीरेंद्र शास्त्री को देखने उमड़ी लाखों की भीड़ : पटना के नौबतपुर में बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र नाथ शास्त्री की हनुमान कथा में पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. एयरपोर्ट से लेकर कथा स्थल तक बाबा का भव्य स्वागत किया गया. के दौरान बाबा ने कहा कि बहुत जल्द भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. बिहार की धरती को मैं नमन करता हूं क्योंकि यह मां सीता की धरती है. बताया जाता है कि कथा कहने के दौरान अचानक कुछ देर के लिए बिजली गुल हो गई जिस कारण पंडाल में अंधेरा पसरा रहा. अफरा तफरी का माहौल होने पर बाबा ने सब को शांत होकर बैठने का आग्रह किया.

बागेश्वर धाम का जुनून इतना की पूरा बिहार बाबामय हो गया है. शनिवार से तरेत पाली मठ में धीरेंद्र शास्त्री का हनुमंत कथा हो रहा है. देर रात से ही लोग बाबा के इंतजार में पंडाल में अपना स्थान लेने लगे थे. कथा का समय होते-होते भीड़ इतनी हो गई कि 3 लाख वर्गफीट में बना पंडाल भी छोटा पड़ गया. भीड़ को संभालते- संभालते आयोजकों और प्रशासन के पसीने छूट गए. हर कोई बाबा को एक नजर देखने के लिए व्याकुल था. कोई जय श्रीराम के नारे से तो वहीं कोई कविता के जरिए बाबा का स्वागत करने में लगा हुआ था. पहले दिन कथा में करीब 3 लाख लोगों के जुटे होने की संभावना जताई जा रही है.

खचाखच भरे पंडाल में सबकी निगाहें बाबा के इंतजार में आस लगाए बैठी थी. बाबा की दीवानगी के सामने गर्मी भी छोटी चीज प्रतीत हो रही थी. कोई कोलकाता से आया तो कोई नेपाल से, सबकी इच्छा बाबा को एक नजर देखने की थी. भक्तों की भीड़ के एक-एक शख्स ने बाबा के स्वागत के लिए पूरा एक गीत ही लिख दिया. तो वहीं बाबा से अर्जी लगाने की आस में पड़ोसी राज्यों से भी लोग पहुंचे हुए थे. लम्बे इंतजार के बाद जब बाबा आए तो लोगों से भोजपुरी अंदाज में पूछा, ‘का हाल बा हो’. इसके बाद लोगों की तरफ से जवाब सुनकर बाबा भी गदगद हो उठे. इसके आलावा बाबा ने बिहार के बारे में भी खूब तारीफें की.

हनुमंत कथा के पहले दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरफ से सुंदरकांड का पाठ किया गया. इसके साथ ही बीच-बीच में हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए. आपको बता दिन की कल से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री शाम के 4 बजे से 7 बजे तक तरेत पाली मठ में कथा सुनाएंगे. इस दौरान 15 मई की दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक दिव्य दरबार का आयोजन किया गया है. इस दिव्य दरबार में धीरेंद्र शास्त्री भीड़ में बैठे लोगों में से किसी को भी उठा कर उसको अपने पास बुला कर उससे बात करेंगे.

पहले से इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन या दूसरी व्यवस्था नहीं है. अगर आप बाबा से मिलना चाहते हैं या पर्ची निकलवाना चाहते हैं, तो आपको दिव्य दरबार में शामिल होना पड़ेगा. उसके बाद बाबा की मर्जी और आपकी किस्मत. ऐसा आयोजकों का कहना है.

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *