अभी-अभी : दिलीप कुमार के फेफड़ों में भरा पानी, घट रहा ऑक्सीजन लेवल, हालत नाजुक

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। इस बारे में रविवार (6 जून) को दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ही जानकारी दी गई थी। सायरा बानो द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया था कि रुटीन टेस्ट्स के लिए दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि दिलीप कुमार के फेफड़ों में पानी भर गया है।

बाइलिटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन से जूझ रहे दिलीप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित दिलीप कुमार बाइलिटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन से जूझ रहे हैं यानी उनके फेफड़ों में पानी भर गया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में हिंदुजा अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने कहा, ‘दिलीप कुमार अभी वेंटिलेटर पर नहीं हैं और इसके साथ ही उन्हें आईसीयू में भी नहीं रखा गया है। अभी तो स्थिति ठीक है, लेकिन उम्र को देखते हुए आप ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।’

फेफड़ों में पानी भरना उम्र संबंधी दिक्कत
हिंदुजा अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने आगे बताया है कि दिलीप कुमार को अस्पताल में कब तक रखा जाएगा, इस बारे में कुछ भी पुख्ता तौर से कहना मुश्किल है। वहीं फेफड़ों में पानी भरने पर पारकर ने कहा कि ये उम्र संबंधी दिक्कत है। वहीं इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार का ऑक्सीजन लेवल भी घट रहा है, जिसके चलते उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखने की बात सामने आ रही है।

सायरा ने किया ट्वीट
बता दें कि दिलीप कुमार के ट्विटर से सायरा बानो ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिलीप साहब को रुटीन चेकअप के लिए नॉन कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उन्हें पिछले कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ थी। हिंदुजा अस्पताल में डॉ. नितिन गोखले की टीम उनकी देखभाल कर रही है। इसके साथ ही सायरा बानो ने फैन्स से अपील की थी कि साहब के लिए प्रार्थना करते रहिए और आप भी सुरक्षित रहिए।

दिलीप के भाइयों का निधन
याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले भी दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती थे, तब भी यही कहा जा रहा था कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है। वहीं बाद में सायरा बानो ने अपने आधिकारिक बयान में बताया था कि रुटीन चेकअप के बाद दिलीप को डिस्चार्ज कर दिया गया। याद दिला दें कि बीते साल कोविड के चलते दिलीप कुमार के दो भाइयों का निधन हो गया था।

दिलीप की हिट फिल्में और अवॉर्ड्स
गौरतलब है कि दिलीप कुमार अपने वक्त के बेहतरीन अभिनेता रहे हैं। उनकी हिट लिस्ट में ज्वार भाटा, अंदाज, आन, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, क्रान्ति, देवदास, आजाद, कर्मा और सौदागर सहित कई अन्य फिल्में शुमार हैं। वहीं दिलीप कुमार बेस्ट एक्टर के 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं। इसके साथ ही दिलीप कुमार दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्म भूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *