शराबबंदी : डिओ स्प्रे की बोतल में दारू भरकर खुलेआम किया जा रहा होम डिलीवरी, भण्डाभोड़

डिओ स्प्रे की बोतल में दारू की होम डिलीवरी, बिहार में शराब माफियाओं के नए-नए फंडे : प्रशासन की आँख में धुल झोंककर पूरे प्रदेश में अवैध तरीके से शराब बेचने का धंधा जारी है. पुलिस को चकमा देने के लिए शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है.

यहां पुलिस ने डिओ स्प्रे की बोतल में दारू की होम डिलीवरी के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए डिओ स्प्रे के बोतल में विदेशी शराब की बिक्री की जा रही थी. इन बोतलों पर फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा है. दरअसल, मुजफ्फरपुर नगर थाने की पुलिस ने रेड लाइट एरिया के मैना गली से एक युवक को पकड़ा. उसके पास से पुलिस को 18 बोतल शराब के अलावा 7 डिओ स्प्रे की बोतलें बरामद हुईं.

डिओ स्प्रे की बोतलों में विदेशी ब्रांड की शराब भरी हुई थी. आरोपी की शिनाख्त मुजफ्फरपुर के रहने वाले विनोद कुमार उर्फ बिंदू के रूप में हुई. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि अब इस तरह से बाहरी राज्यों से शराब मंगाई जा रही है, ताकि एक नजर में पुलिस को शक ना हो. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और उसकी निशानदेही पर बाकी लोगों की धरपकड़ में लगी है.

पुलिस ने गया से एक कार से 236 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इस कार में बिहार पुलिस का बोर्ड लगा था. कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम राम कुमार है. यह अरवल जिले के खैरा बाजार का रहने वाला बताया गया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस के बोर्ड लगे कार से शराब की तस्करी की जा रही थी. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने हाल ही में बेतिया से एक युवती को गिरफ्तार किया था. महिला पर अवैध तरीके से शराब बेचने का आरोप है. वह शराब की होम डिलीवरी भी करती थी. 25 वर्षीय लड़की ने अपना नाम रानी देवी है. इलाके में लोग इसे शराब वाली हसीना कहकर बुलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वो पूर्वी चंपारण से मुजफ्फरपुर तक शराब डिलीवरी करती थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है इसकी स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *