दीपावली में लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और 51 साल बाद आया है ये दुर्लभ संयोग

दीपावली के दिन शुभ मुहूर्त में ही लक्ष्मी जी की पूजन करना चाहिए उससे जीवन में शांति और सुख सिमृद्धि प्राप्त होती है। मान्यता है की इन दिनों माँ लक्ष्मी को खुश करने से साल भर कोई आर्थिक तंगी और कोई कमी नहीं रहती और माँ लक्ष्मी जी की वजह से धन का भंडारा भरा रहता है इतना ही नहीं बल्कि इस दिन रिद्धि सिद्धि के डाट गणपति महाराज जी की भी साधना करी जाती है

जिनकी किरपा से कार्य निर्विघ्न संपन्न होते है दिवाली पर भगवन गणेश और माँ लक्ष्मी के साथ धन के देवता कुबेर माँ काली और माँ सरस्वती की भी पूजा करी जाती है शास्त्रों में माँ लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी माना गया है गणेश की कृपा से जीवन में सम्पनता आती है किस्तों से मुक्ति मिलती है मान्यता है की दीपावली की रात शुभ मुहूर्त में पूजा करने से लक्ष्मी जी की विशष कृपा प्राप्त होती है यही करण है की दीपावली की पूजा का सभा लोगो को इंतज़ार भी रहता है अब आपको बता दें की 4 नवंबर को जो लक्ष्मी जी के पूजन का जो शुभ मुहूर्त जोकि बहुत ही ज्यादा लाभदायक और शुभ पूर्वक है वो स्थिर लगन में शान 6:02 पर शुरू होगा और 7:57 तक रहेगा शुभ मुहूर्त जिसके बाद में एक और मुहूर्त है और वो भी बहुत ही लाभदायक है वो मिथुन लगन में है और ये मुहूर्त 7:58 बजे से शुरू होता है और रात्रि 10:11 बजे तक रहने वाला है इसके बाद जिन लोगो के वियपारिक स्थान है या कोई कारोबार है तो उनके लिए जो शुभ मुहूर्त है दीपावली पूजन का वो रात 9:11 बजे तक मुहूर्त रहने वाला है।
माता लक्ष्मी के अगर आप भी सच्चे भक्त हो कमेंट बॉक्स में हमे जरूर बताये की आपको ये जानकारी जानकर कैसा लगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *