दिवाली : घर में दीपक जलाने से दूर होती है गरीबी, जानें घर के किस कोने पर रखें दीपक

New Delhi: Diwali के खूबसूरत त्योहार को अब बस कुछ और दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर घर में इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। लोग अपने परिवार के साथ मिलकर शॉपिंग कर रहे हैं, तो वहीं घरों की सजावट भी करने में व्यस्त हैं।

Diwali के दिन लक्षमी मां और गणेश भगवान की पूजा की जाती है साथ ही घर को पूरी तरह से जगमग किया जाता है। ऐसे में इस दिन लक्ष्मी मां की पूजा करने के साथ ही घरों में दीपक भी जलाई जाती है। लेकिन अगर आप घर के मुख्य द्वार पर दीपक रखेंगे तो आपको ज्यादा लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि, Diwali हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है और इस खूबसूरत पर्व के आने से कई दिन पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। वहीं Diwali के दिन शाम को हर कोई मां लक्ष्मी और गणेश जी के पूजा करता है और घर के हर कोनों में तेल के दिये जलाकर रखे जाते हैं। लेकिन घर के कुछ कोने ऐसे होते हैं जहां दिवाली के दिन दिये जलाकर रखने से घर में खुशियां और पैसों की बरसात होती है।

जाहिर है दिवाली के दिन हर कोई अपने घरों के अंदर और मुख्य दरवाजे पर दीपक रखता है, ऐसे में आपको बता दें दीपावली की रात घर के मुख्य दरवाजे की चौखट के दोनों तरफ अगर आप तेल का दीपक जलाएंगे तो यह बेहद शुभ माना जाता है। आज कल बाजार में रेडीमेड दिये आ रहें है जिनकी तरफ लोग काफी आकर्षित भी होते हैं। लेकिन दरवाजे की चौखट के दोनों तरफ तेल वाला दीपक ही जलाएं। दीपावली की शाम घर में मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान एक दीपक जलाया जाता है। यह दीपक पूरी रात जलना चाहिए। ऐसा करने से घर की गरीबी दूर होती है। तो अगर आप भी चाहते हैं कि, दिवाली के दिन लक्ष्मी मां की कृपा आपपर बनी रहे तो आप भी इन बातों का बखूबी ध्यान रखें।

Diwali की शाम पूजा के बाद घर के हर कोने में दीपक जलाएं और उसके बाद घर के मुख्य दरवाजे पर भी तेल या घी की दीपक क जलाकर रखें। इस दिन दीपक जलाने से घरों में सुख समृद्धि बनी रहती है और खुशियां आती हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *