बस में खड़े होकर DM साब ने किया सफर, आम यात्रियों के लिए कुर्सी छोड़ी, अधिक किराया लेने पर डांटा

DEHRADUN : दून के जिलाधिकारी और स्मार्ट सिटी के सीईओ डा. आर राजेश कुमार बुधवार सुबह अचानक आइएसबीटी पहुंचे और स्मार्ट सिटी की बस में चढ़ गए। उन्होंने बस में तहसील चौक तक सफर किया। इस दौरान उन्होंने अपना और स्टाफ का टिकट स्वयं कटवाया और जब यात्रियों की संख्या अधिक हो गई तो उनके लिए सीट छोड़कर खड़े होकर सफर किया।

जिलाधिकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्मार्ट बस सेवा का संचालन किस तरह किया जा रहा है और यात्री कैसा अनुभव कर रहे हैं, यह जानने के लिए उन्होंने खुद बस में सफर करने का निर्णय लिया। सफर के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों से बात कर उनके अनुभव जाने और सुविधा में सुधार के लिए सुझाव भी प्राप्त किए।

यात्रियों ने स्मार्ट सिटी की बस को आरामदायक बताते हुए कहा कि दूसरे अहम रूट पर भी इस तरह की बस चलाई जाएं। जिलाधिकारी ने बस संचालन से संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिया कि बस की वैरियेबल मैसेजिंग स्क्रीन पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने दून में डबल डेकर बस चलाने को कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बस में किराये के आनलाइन भुगतान की व्यवस्था भी की जाए, जिससे आनलाइन भुगतान करने वाले व्यक्तियों को आसानी हो सके और छुट्टे वापस करने व इसके प्रबंध में लगने वाला समय भी बचे। उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड के माध्यम से इस व्यवस्था को शुरू किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बस में फर्स्ट-एड किट के साथ मास्क रखने को भी कहा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *