DM साब को सलाम, बुजुर्ग के साथ सड़क किनारे पांव फैला बैठ गया IAS अधिकारी, सब कर रहे हैं तारीफ़

बुजुर्ग के साथ सड़क किनारे ही पांव फैलाकर बैठ गया IAS अधिकारी, वजह जान सब कर रहे हैं तारीफ़ : दरअसल यह तस्वीर आईएएस अधिकारी रमेश घोलप की है जो सड़क किनारे ही एक बुजुर्ग किसान के साथ बैठे हुए हैं और ठहाके मारकर हंस रहे हैं। तस्वीरों में उनकी सादगी साफ झलक रही है, वहीं बुजुर्ग भी बिना किसी झिझक के अधिकारी के साथ बातचीत कर रहे हैं।

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रमेश घोलप अपनी इनोवा कार से बाहर निकलते हैं और एक सड़क किनारे बुजुर्गों के साथ जमीन पर बैठकर ही बात करने लगते हैं। इस दौरान आईएएस अधिकारी के साथ उनके बॉडीगार्ड भी होते हैं लेकिन वह कार में ही बैठे रहते हैं और बुजुर्ग और उनके बीच के इस नजारे को देखते रहते हैं।

इस खूबसूरत तस्वीर को आईएएस अधिकारी रमेश घोलप ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि, “तजुर्बा है मेरा मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है। संगमरमर पर तो हमने पांव फिसलते देखे हैं।”

बता दें, आईएएस अधिकारी रमेश घोलप की इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग अलग-अलग कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘ऐसी सादगी देखी नहीं।’ तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, ‘सादगी से बड़ी कोई खूबसूरती नहीं।’

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *