DM से इंजीनियर दूल्हे की अपील, 26 को शादी है, प्लीज पास जारी करिए, सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन

माेनम बाेले- साेशल डिस्टेंसिंग समेत सभी गाइडलाइन का किया जाएगा अनुपालन, बस अनुमति दे प्रशासन

शहर के भगवानपुर के गौतम ऋषि पांडे के बेटे ई. मोनम कुमार की शादी पूर्वी चंपारण के अरेराज में 26 अप्रैल को तय है। तीन माह पहले से शादी तय हाेने व गाइडलाइन के अनुपालन के अाश्वासन पर लड़की पक्ष को पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है। जबकि, इंजीनियर ने शादी के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन से स्वीकृति देने का अाग्रह किया है। विवाह में 5 दिन शेष रह गए हैं, परिजनाें की निगाहें जिला प्रशासन की अाेर टिकी हुई हैं।

अरेराज के मंगुराहा में होना है विवाह : मोनम ने बताया कि उनकी शादी 26 अप्रैल को अरेराज के मंगुराहा निवासी प्रदीप मिश्रा की बेटी से तय है। मोनम के पिता स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी हैं। असमंजस में पड़े दोनों परिवाराें ने अपने-अपने जिला प्रशासन से शादी की अनुमति देने की गुहार लगाई। पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने लड़की पक्ष वालाें काे अनुमति दे दी है। अब वर-वधू पक्ष के लाेगाें काे मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की हां का इंतजार है।

डीटीओ कार्यालय से गाड़ी का पास बनवाने को दिनभर जुटे रहे मोनम : ई. मोनम ने मंगलवार को स्वयं डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को आवेदन देकर गाइडलाइन के अनुसार शादी करने की अनुमति देने की गुहार लगाई। बताया कि विवाह के अायाेजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा। न बारात जाएगी अाैर न ही बैंड-बाजा बजेगा। परिवार के भी उतने लाेग ही साथ जाएंगे, जितने की प्रशासन अनुमति देगा।

वे गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करेंगे। गाड़ी के पास के लिए डीटीओ कार्यालय पहुंचे मोनम ने कहा- चूंकि विवाह 3 माह से तय है अाैर कोरोना का संक्रमण कब खत्म होगा इसका अंदाजा भी नहीं। ऐसे में उनके माता-पिता की इच्छा है कि अत्यंत सामान्य तरीके से शादी कर बहू को घर ले अाया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *