नगर निगम चुनाव में MBBS छात्रा ने लहराया परचम, मुख्य पार्षद बनी DMCH दरभंगा की सन्नू कुमारी
बिहार में पहली बार अररिया जिले में मेडिकल की छात्रा बनी मुख्य पार्षद-:अररिया जिले के नरपतगंज नगर पंचायत में मेडिकल की छात्रा ने दिग्गजों को हराकर मुख्य पार्षद पद पर बेहद शानदार जीत दर्ज की है। सन्नू कुमारी डीएमसीएच दरभंगा में फर्स्ट ईयर की छात्रा है। सन्नू कुमारी को 5493 मत प्राप्त हुए हैं।वहीं अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी 3300 मत लाकर दूसरे स्थान पर रही है.!
बिहार के 17 मेयर-डिप्टी मेयर का रिजल्ट:BJP और महागठबंधन समर्थित 6-6 मेयर जीते, पटना में भाजपा की सीता साहू ने बाजी मारी

बिहार के 17 नगर-निगमों में मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के परिणाम आ गए हैं। गया को छोड़कर 16 शहरों में मेयर महिलाएं बनी हैं, जबकि 7 सीटें ही महिलाओं के लिए रिजर्व थीं। 17 में से 6-6 मेयर बीजेपी और महागठबंधन में शामिल पार्टियों के समर्थित बने हैं, जबकि 3 बीजेपी समर्थित डिप्टी मेयर चुने गए। वहीं महागठबंधन में शामिल पार्टियों के 5 डिप्टी मेयर बने हैं।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं