मां पर शक होने के बाद बेटे ने कराया DNA टेस्ट, मैं अपने पापा का बेटा नहीं, बल्कि चाचा का संतान हूं

हर परिवार में कुछ राज होते हैं जो उस परिवार के अपने होते हैं, उन्हें किसी दूसरे के साथ कभी भी नहीं शेयर किया जाता है. पर कई बार परिवार के हर एक सदस्य के भी अपने-अपने राज होते हैं जो वो सबके सामने नहीं लाना चाहता. अगर वो राज सामने आ जाता है तो परिवार बिखर जाता है. ऐसा ही एक 19 सल के युवके के साथ भी हुआ जब उसने अपना डीएनए टेस्ट (DNA test reality) करवाया. इस टेस्ट से ऐसी बात का पता चला कि उसे जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया साइट रेडिट पर एक 19 साल के युवक (DNA test reveal secret) ने ऐसी बात बताई है कि उसे जानकर हर कोई दंग हो जा रहा है. जब सालों से छुपा राज अचानक सामने आ जाता है तो हर कोई हैरान रह जाता है, पर जब राज अपनी ही मां से जुड़ा हो, तो इंसान के दुनिया पलट ही जाती है. युवक ने बताया कि उसने एक बार बर्थडे पर मिली पॉकेट मनी से अपना डीएनए टेस्ट करवा लिया. उसके पिता को भी टेस्ट करवाने का चस्का लगा था तो वो भी युवक के साथ शामिल हो गए.

पूरी तरह मैच नहीं हुआ डीएनए टेस्ट 8 हजार रुपये में कराए इस डीएनए टेस्ट ने उसकी मां का बड़ा राज खोल दिया. हुआ यूं कि जब नतीजे आए तो युवक का डीएनए अपने पिता से सिर्फ 29.2 फीसदी मिल रहा था और अनुमान में लिखा था कि वो उनके सौतेले भाई हो सकते हैं. हालांकि, ये बिल्कुल ही गलत था. युवक ये जानता था कि इस टेस्ट में कोई गलती नहीं हो सकती इसलिए वो कंफ्यूज भी हो गया. बाद में युवक ने अपनी चचेरी बहन का भी टेस्ट करवाया और दोनों को मैच करके देखा तो उनका डीएनए भी 24.6 फीसदी मिल गया. ये भी अजीब था क्योंकि कजिन में 12 फीसदी तक ही डीएनए मिलता है.

युवक समझ गया था कि कोई ऐसा राज जरूर है जो उससे छुपाया गया है. उसने सारी बातों को जोड़ा और इस नतीजे पर पहुंचा कि उसकी मां के अवैध संबंध उसके चाचा से थे और उसके असली पिता उसके चाचा ही हैं. युवक ने अपनी मां से सीधे तौर पर इसके बारे में पूछा तो काफी चर्चा के बाद उसने सच उगल दिया. युवक ने तुरंत इस बात की जानकारी पिता समेत पूरे घर को दे दी. युवक ने लिखा कि अचानक उसकी नजरों के सामने उसका घर बिखर गया. माता-पिता में झगड़ा हुआ और चाचा के साथ भी पिता ने हाथापाई कर ली. युवक के इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर उसे सांत्वना दे रहे हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *