हमारी सेना जैसी दुनिया में कोई फौज नहीं

भारतीय सेना का एक दूसरा पक्ष भी है जिसके बारे में बहुत कम लिखा पढ़ा जाता है, वो है उसका मानवीय चेहरा. देश की सेना के जवान नेताओं या सोशल मीडिया एक्टिविस्ट की तरह कोरी लफ़्फ़ाज़ी नहीं करते हैं. बहुत कुछ सीखने को मिलेगा इन नौजवानों से.

इन दिनों आ-तंकी हमले और कश्मीर में प’त्थरबाजों द्वारा सेना प रही प’त्थरबाजी की खबरें आ रही हैं। एयर स्ट्रा’इक ने देश के जवानों की ताकत से पड़ोसी देश पाकिस्तान को परिचित कराया कि भारतीय सेना केवल बॉर्डर पर नहीं, बल्कि घर में भी घुसकर मा’रना जानती है। आज हम आपको भारतीय सेना के 10 खास बातें बताने वाले हैं- 1. भारतीय सेना दुनिया की सबसे ऊंची पहाड़ियों को कंट्रोल करने में माहिर है। इसका उदाहरण है सियाचिन ग्लेशियर, जो सी-लेवल से 5000 मीटर ऊपर है।2. भारतीय संविधान में सेना में किसी की जबरन भर्ती का प्रावधान है, लेकिन अब तक इसका प्रयोग नहीं किया गया है। सभी सेवारत और रिजर्व कर्मियों ने वास्तव में ‘सेवा’ को चुना है।3. भारतीय सेना पहाड़ी लड़ाइयों में माहिर है भारतीय सेना का हाई ऑल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कूल दुनिया के सबसे अच्छे ट्रेनिंग संस्थान में गिना जाता है। अफगानिस्तान भेजे जाने से पहले अमेरिका के स्पेशल फोर्स की ट्रेनिंग भी इसी इंस्टीट्यूट में हुई थी। साथ ही यूके और रशिया से भी जवान यहां ट्रेनिंग के लिए आते हैं। ये इंस्टीट्यूट पहाड़ी इलाकों और ऊंचाई पर ल’ड़ाई करने के ट्रेनिंग देती है।

4. 1970 और 1990 के दशक में भारत ने छिपकर प’रमाणु शस्त्रागार का परीक्षण किया और सीआईए को इसकी भनक तक नहीं थी। 5. लोंगेवाला युद्ध भारत-पाकिस्तान के बीच दिसंबर 1971 में ल’ड़ा गया था। जिसमें एक जीप और M40 recoilless राइफल के साथ सिर्फ 120 भारतीय सैनिकों ने 45 टैंक और एक मोबाइल इन्फैंट्री ब्रिगेड से लैस 2000 पाकिस्तानी सैनिक के खिलाफ जंग लड़ी। संख्या में कम होने के बावजूद भारतीय सैनिकों, वायु सेना की मदद से रात भर लड़े और जीत हासिल करने में कामयाब रहे।7. 2013 का ‘ऑपरेशन राहत’ दुनिया में सबसे बड़ा नागरिक बचाव कार्य भारतीय वायु सेना ने ‘ऑपरेशन राहत’ 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ से प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए शुरू किया था। वायु सेना द्वारा किया गया ये ऑपरेशन अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा नागरिक बचाव अभियान था। पहले फेज़ में भारतीय वायु सेना ने करीब 20 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला था। साथ 3,82,400 किलो की राहत सामग्री भी पहुचाई थी8. केरल में एझिमाला नौसेना अकादमी एशिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी अकादमी है। 9. भारतीय सेना में घोड़ों की कैवलरी रेजिमेंट भी है। दुनिया में ये आखिरी तीन ऐसे रेजिमेंटों में से एक है।10. भारतीय वायु सेना का ताजिकिस्तान में एक आउट-स्टेशन बेस है और अब अफगानिस्तान में भी ऐसे स्टेशन की मांग की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *