दो पत्नियों के बीच पति का हुआ बंटवारा, कोर्ट ने कहा 3 दिन पहली बीवी के साथ, 3 दिन दूसरी के साथ रहेगा

एक पति की दो पत्नियां, कोर्ट ने कहा, “पहले तीन दिन पहली पत्नी के साथ, बाकी के तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहो”, रविवार को पति अपनी मर्ज़ी से किसी के भी साथ रह सकता है : इंसान को कभी भी दो-दो औरतों के साथ विवाह नहीं रचाना चाहिए. क्या जाने मुसीबत कब मोल लेनी पड़े. अगर आप सोचते हैं कि दो बीवी सिर्फ सुख देती है तो ऐसा नहीं है. दो बीवी वाली उस पति से पूछिए जिसको लेकर काफी दिनों से झगड़ा हो रहा था. मामला कोर्ट पहुंचा. जज साहब ने सुनवाई की. अंत में दोनों पत्नियों के बीच पति को बराबर बराबर रूप से पाट दिया गया. आसान भाषा में कहा जाए तो पति तीन दिन पहली पत्नी के साथ और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा. संडे को विकऑफ़ माना जाएगा. एक तरह से कहा जाए तो छुट्टी के दिन. रविवार को पति किसके साथ रहेगा यह उसका अपना निजी फैसला होगा. आइए डिटेल में आपको पूरी खबर बताते हैं…

टाइम्स नाउ हिंदी के अनुसार ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय की काउंसलिंग में पति और दो पत्नियों के बीच हुए अनोखे बंटवारे का मामला सामने आया है। इसके तहत तीन दिन पति पहली पत्नी के साथ और फिर अगले तीन दिन वह दूसरी पत्नी के साथ रहना होगा। साथ ही दोनों को अपनी तनख्वाह के आधे-आधे पैसे भी देने होंगे। खास बात यह है कि दोनों पत्नियों की एक-एक संतान हैं। कुटुंब न्यायालय ग्वालियर के काउंसलर हरीश दीवान ने बताया है कि गुड़गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शादी ग्वालियर की एक लड़की से वर्ष 2018 में हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच दो साल तक बेहतर संबंध रहे। इस दौरान उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति भी हुई। इसके बाद युवक गुड़गांव की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने चला गया और दो साल तक अपनी पहली पत्नी के पास नहीं आया।

उन्होंने बताया कि गुड़गांव में जॉब करते हुए उसकी एक अन्य युवती से मुलाकात हुई। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान युवती एक लड़की की मां बन गई। जब दो साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ग्वालियर की अपनी विवाहित पत्नी को लेने नहीं आया। तब उसे और उसके घर वालों को कुछ गड़बड़ लगा। पहली पत्नी और उसके परिवार के लोगों ने जब गुड़गांव जाकर पड़ताल की, तब हकीकत का पता चला।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *