21 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे बिहार के सभी सरकारी डॉक्टर, बीमार लोगों को होगी जबरदस्त परेशानी

पूर्णिया में डॉ राजेश पासवान पर हमले से IMA नाराज, कल हड़ताल की घोषणा, सर्जन गंभीर हालत में पटना रेफर : एक और राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में लोग उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रहे थे तो वहीं कुछ ही घंटे के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जो कहा गया उसे बिहार के लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार परसो अर्थात 21 अगस्त को राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे और चिकित्सा व्यवस्था में भाग नहीं लेंगे. एक तरह से कहा जाए तो विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज कर रहे बीमार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

बिहार के पूर्णिया जिले में सर्जन डॉक्टर राजेश पासवान पर हुए जान लेवा हमला का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना के विरोध में 21 नवंबर को बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में हड़ताल करने की घोषणा की है. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी का कामकाज चलता रहेगा.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के एक्शन कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 22 नवंबर को पटना में संगठन की आपात बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें सर्जन डॉक्टर राजेश पासवान की हालत गंभीर दिख रही है.

फिलहाल राजेश पासवान को पटना रेफर किया गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों की माने तो सर्जन राजेश कुमार को मरीज के परिजनों द्वारा पुलिस की उपस्थिति में मानसिक और शारीरिक पीड़ा पहुंचाई गई है. पुलिस की अभिरक्षा में डॉक्टर की पिटाई होती रही और यह सिलसिला 4 घंटे तक चलता रहा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *