डॉक्टर्स ने लालू के नॉनवेज खाने पर लगाई रोक, चिकेन, मटन, फिश और एग के बिना ही संतोष करना पड़ेगा

डॉक्टर्स ने लालू के नॉनवेज खाने पर लगाई रोक, चिकेन, मटन, फिश और एग के बिना ही संतोष करना पड़ेगा :रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद का मेडिकल बुलेटिन आज जारी किया गया है. रिम्स के डॉक्टर्स ने लालू प्रसाद के नॉनवेज खाने पर रोक लगा दी है. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक लालू प्रसाद की हेल्थ में पहले से सुधार हो रहा है. लेकिन लालू प्रसाद के नॉनवेज खाने पर डॉक्टर्स ने पाबंदी लगा दी है.डॉक्टरों के मुताबिक डायबिटीज समेत कई तरह की बीमारियों से ग्रसित लालू प्रसाद की सेहत नॉनवेज खाने से और बिगड़ सकती है. लिहाजा लालू प्रसाद को अब उनके फेवरेट चिकेन, मटन, फिश और एग के बिना ही संतोष करना पड़ेगा.


लालू यादव से मिले कांग्रेस अध्‍यक्ष रामेश्‍वर उरांव, मिलकर चुनाव लड़ने की मिली नसीहत

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और झामुमो में चल रही जुबानी जंग के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष शनिवार को रांची के रिम्‍स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव की शरण में पहुंचे। महज सात मिनट में लालू यादव से मुलाकात कर
रामेश्वर उरांव बाहर निकले। लंबे इंतजार के बाद थोड़े समय की हुई मुलाकात के बाद रामेश्वर उरांव ने कहा कि लालू यादव ने मुझे देखते ही कहा- आ गइला आवा बाई ठा।

रामेश्वर उरांव ने लालू यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, पहले लालू यादव बुलंद चेहरे के व्यक्तित्व के मालिक थे। उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। रामेश्वर उरांव ज्यादा राजनीतिक बातें नहीं होने की बात कहते हुए
बताया कि लालू यादव ने कहा है कि मिलजुलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना है। लालू यादव को राजनीति की बहुत समझ है।

पूर्व में लालू यादव ने बिहार झारखंड के सामाजिक बनावट को बदला था। रामेश्वर उरांव ने झारखंड की राजनीति पर बातचीत करते हुए कहा कि बाजार में प्याज की कीमत काफी बढ़ गई है। प्याज सरकार को रुलाएगा। साथ ही उन्होंने
प्याज की महंगाई को लेकर जल्द सड़कों पर उतरने की बात कही।

शनिवार को लालू से मुलाकातियों का दिन होता है। इस दिन अधिकतम तीन मुलाकातियों को राजद सुप्रीमो से मिलने की इजाजत दी जाती है। चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू यादव को विपक्षी महागठबंधन का क्राइसिस मैनेजर माना जाता है। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की रूप-रेखा पर चर्चा के लिए लालू के यहां सियासी दरबार सजने लगा है। बिहार के एमएलसी रामबाबू यादव भी लालू से मुलाकात करने वालों में शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *