कोरोना के कहर के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीकी सेना को दे दिया ये आदेश

पूरा अमेरिका इस वक़्त कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। कोरोना के कहर से वहां संक्रमित लोगों की संख्या आठ लाख के पार पहुंच चुकी है लोगो हजारों की तादाद में लोग मर रहे है लेकिन इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नौसेना को बड़ा आदेश दिया है। उन्होंने नौसेना को ईरानी जहाज द्वारा समुद्र में उनके जहाज के लिए परेशानी खड़ी करने पर उन्हें मार गिराने और ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं।

पिछले सप्ताह ही अमेरिकी सेना ने जानकारी दी थी कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर-नेवी के 11 जहाज खतरनाक तरीके से यूएस नेवी और कोस्ट गार्ड के जहाजों के बेहद पास आ गए।

गौरतलब है कि इस समय अमेरिका और ईरान दोनों ही देश कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित है। अमेरिका में तो मामला ज्यादा ही खराब है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 46,583 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *