अभी-अभी : पटना में बनेगा डबल डेकर रोड, CM का आदेश, नए सड़क को गंगा पथ से जोड़िए, खर्चा 370 करोड़

लोकनायक गंगा पथ से अशोक राजपथ डबल डेकर फ्लाईओवर जुड़ेगा। करगिल चौक से साइंस कॉलेज तक 2200 मीटर लंबे डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए मिट्टी जांच शुरू हो गई है। पुल निर्माण निगम द्वारा चयनित एजेंसी द्वारा करगिल चौक से बीएन कॉलेज के बीच मिट्टी की जांच हो रही है। इसी तरह साइंस कॉलेज तक मिट्टी की जांच की जाएगी। निगम के अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसका शिलान्यास इस महीने के अंत तक होने की उम्मीद है। इसके बाद एजेंसी द्वारा तेजी से काम शुरू किया जाएगा। एजेंसी को लेटर ऑफ अवार्ड दिया गया है। एजेंसी द्वारा डिजायन तैयार करने के बाद फाइनल वर्क ऑडर दिया जाएगा। इसका निर्माण कार्य 370 करोड़ की राशि से होगा। इसे 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

कृष्णा घाट के पास गंगा पाथवे से जुड़ेगा एलिवेटेड, नहीं टूटेगा कर्जन रीडिंग रूम
एलिवेटेड रोड के डिजायन में खुदाबक्श लाइब्रेरी के बाद बदलाव किया गया है। अब कर्जन रीडिंग रूम को नहीं तोड़ा जाएगा। कारण, यह ऐतिहासिक बिल्डिंग है। पहले के डिजायन में लाइब्रेरी के कर्जन रीडिंग रूम को तोड़ने की जरूरत पड़ रही थी। करगिल चौक के उत्तर ऑटो स्टैंड से सड़क की शुरुआत होगी। यहां से एनआईटी मोड़ की ओर जाने वाले दूसरे तल से जाएंगे। उधर से आने वाले पहले तल से आएंगे। पहले तल वाली सड़क बीएन कॉलेज के पास उतरेगी। इस सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड होगा। इससे लोकल कार्यालय और मार्केटिंग करने वाले लोग आने-जाने की सुविधा होगी। पीएमसीएच में तीन मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी। इस पार्किंग को डबल डेकर एलिवेटेड सड़क से एक्सक्लूसिव कनेक्टविटी मिलेगी। पहले तल की पार्किंग से एनआर्इटी मोड़ से आने वाली गाड़ियां पीएमसीएच पहुंचेंगी। वहीं, दूसरे तल पर गांधी मैदान से जाने वाली गाड़ियां पीएमसीएच में उतरेंगी। इसी पार्किंग के माध्यम से गाड़ियों को जाने की सुविधा भी बहाल होगी।

लोकनायक गंगा पथ से डबल डेकर एलिवेटेड रोड जुड़ेगा। गांधी मैदान से पटना सिटी और दीदारगंज की ओर जाने वाले लोग गंगा पथ पर सीधे पहुंच सकेंगे। इसी तरह पटना सिटी की ओर से आने वाले लोग एलिवेटेड रोड से गांधी मैदान पहुंच सकेंगे। यानी पटना सिटी से अशोक राजपथ तक लगने वाली जाम से निजात मिलेगी। वर्तमान समय में गांधी मैदान से पटना सिटी जाने और आने वाले लोगों को जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए पीएमसीएच, यंग ब्याज क्लब, खुदा बक्श लाइब्रेरी से एनओसी मिल गयी है। पटना विवि से एनओसी लेने की कागजी प्रक्रिया चल रही है। पीएमसीएच से साइंस कॉलेज तक अशोक राजपथ के उत्तर 2 से 4 मीटर जमीन लिया जा रहा है। पुल निर्माण निगम द्वारा बाउंड्री सहित कुछ आउट भवनों को तोड़ने के बाद संबंधित संस्थानों को नया निर्माण कर दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *