दरभंगा-मधुबनी से खुलने वाली ट्रेनों के टाइम टेबल में भारी फेर बदल, किसी का रूट बदला तो किसी का टाइम

समस्तीपुर व मुक्तापुर स्टेशन के बीच होगा ट्रैफिक ब्लॉक,तीन ट्रेन का मार्ग किया गया परिवर्तित : समस्तीपुर और मुक्तापुर के बीच पुल संख्या एक पर कट एंड कनेक्शन कार्य के लिए 14 एवं 17 मई को 09.45 से 14.45 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 मई को ट्रैफिक ब्लॉक के कारण समस्तीपुर से खुलने वाली 05589 समस्तीपुर-दरभंगा मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगा।

13 मई को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलायी जायेगी। 12 मई को हैदाराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलायी जायेगी। 13 मई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस समस्तीपुर-बरौनी-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

12 मई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया गया है। इसी प्रकार 14 मई को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में, जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05514 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुक्तापुर में, सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05512 सोनपुर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में तथा 14 मई को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुक्तापुर में होगा।

14 मई को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस भागलपुर से 120 मिनट देर से खुलेगी। 14 मई को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05275 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 60 मिनट देर से खुलेगी। 14 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुडी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को रूसेरा घाट और समस्तीपुर के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

सीपीआरओ ने बताया कि 17 मई को समस्तीपुर से खुलने वाली 05589 समस्तीपुर-दरभंगा मेमू स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है।

15 मई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में। 17 मई को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में। जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05514 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन लहेरियासराय में। सोनपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05512 सोनपुर-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में एवं दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल का आंशिक समापन मुक्तापुर में।

17 मई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से। जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ समस्तीपुर से। समस्तीपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ मुक्तापुर से किया जाएगा

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *