दरभंगा से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति का बदल गया रास्ता, कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया

आज भी रद्द रहेगी तीन एक्स. समेत 9 जोड़ी सवारी गाड़ी, 12570 दरभंगा-नई दिल्ली समेत 9 ट्रेनों को वाया दरभंगा-सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते 24 को चलेगा : दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के किशनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट-थलवारा स्टेशन पर मंगलवार से नन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हुआ। जिस कारण मंगलवार को जानकी समेत तीन एक्सप्रेस ट्रेन व 6 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा। जबकि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेनों काे रूट बदल कर चलाया गया। वहीं रेलवे प्रशासन ने 18 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट कर चलाया। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को भी उक्त ट्रेनें नहीं चलेगी। नन इंटरलॉकिंग कार्य जारी है। बुधवार को कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है। दूसरी ओर एडीआरएम जेके सिंह ने दोपहर नन इंटर लॉकिंग कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कर्मियों का आवश्यक निर्देश दिया। उधर, अचानक ट्रेन सेवा बंद किए जाने के कारण यात्रियों को परेशानियों का समाना करना पड़ा। रेलवे द्वारा एक दिन पूर्व की गई घोषणा के कारण बड़ी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी। बाद में लोगों ने सड़क मार्ग का सहारा लिया।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
15283/84 जयनगर -मनिहारी जानकी एक्सप्रेस
55549/50 जयनगर -पाटलिपुत्रा इंटरसिटी एक्सप्रेस
05589/90 समस्तीपुर दरभंगा -समस्तीपुर सवारी गाड़ी
05513/14 समस्तीपुर -जयनगर समस्तीपुर सवारी गाड़ी
5536/35 समस्तीपुर- जयनगर सवारी गाड़ी
05525/26 समस्तीपुर -रक्सौल समस्तीपुर सवारी
05595/96 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी
05593/94 समस्तीपुर -जयनगर सवारी गाड़ी

इन ट्रेनों का बदला गया रूट
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
015234 दरभंगा-कोलकाता
015559 दरभंगा-अलीपुरद्वार

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *