डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, लॉकडाउन की वजह से घाटों पर नहीं जा सके लोग, कल संपन्न होगा छठ

पटना. चार दिनों तक चलने वाले सूर्योपासना और लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा। इसके बाद व्रतियां जल पीकर उपवास खोलेंगी।

लॉकडाउन की वजह से छठ व्रतियों को घाटों पर जाने की रोक है। ऐसे में व्रतियां घर की छत पर जाकर भगवान सूर्य की उपासना की। लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने लोगों के घरों से निकलने पर रोक लगाई है। लोग सिर्फ जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। बंद के चलते कई छठ में अपने गांव भी नहीं जा सके। छठ कर रही व्रतियों का कहना है कि हर साल गांव जाकर पूजा करते थे लेकिन, इस बार बंद के चलते काफी दिक्कत हुई।

छठ महापर्व चार दिनों तक चलता है। नहाय खाय से इसकी शुरूआत होती है। दूसरे दिन व्रती शाम में खरना करती हैं और प्रसाद खाने के बाद उनका 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है। तीसरे दिन डूबते हुए भगवान भास्कर को व्रती अर्घ्य देती हैं। चौथे और अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न हो जाता है। व्रती गंगाजल या पवित्र नदियों का जल पीकर 36 घंटे का उपवास तोड़ती हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *