पैसे के अभाव में ‘कंगाल’ हुआ एयर इंडिया, पटना सहित 6 एयरपोर्ट पर नहीं मिलेगा तेल, वार्निंग जारी

PATNA : : इंडियन ऑयल ने 18 अक्टूबर तक बकाये का एकमुश्त भुगतान न होने पर 6 एयरपोर्ट से एअर इंडिया को फ्यूल सप्लाई रोकने की बात कही है। कंपनी के मुताबिक एअर इंडिया ने 100 करोड़ रु. मासिक देने की शर्त पूरी नहीं की। 22 अगस्त से 7 सितंबर तक कोच्चि, मोहाली, पुणे, पटना, रांची में फ्यूल नहीं दिया गया था।

ताजा जानकारी के अनुसार ऑयल कंपनीज ने सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को 18 अक्टूबर से 6 एयरपोर्ट पर फ्यूल सप्लाई रोक देने की चेतावनी दी है। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, ऑयल कंपनियों ने गुरुवार को एयर इंडिया को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वह मासिक एकमुश्त भुगतान 18 अक्टूबर तक कर दे, वरना वे 6 एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्यूल सप्लाई को रोक देंगी।

एयर इंडिया को भेजे गए एक पत्र में तीन पीएसयू ऑयल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने कहा, “मासिक एकमुश्त भुगतान के अभाव में बकाया में उल्लेखनीय कमी नहीं आई है।”

इन तीन फ्यूल रिटेलर्स ने पहले कहा था कि भुगतान में लगभग 8 महीनों से देरी हो रही है, जिससे एयर इंडिया पर 5,000 करोड़ रुपये का फ्यूल बिल बकाया है।

तेल कंपनियों ने पहले भी छह एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्यूल सप्लाई को रोक दिया था। 22 अगस्त को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पेमेंट ना होने के चलते कोच्चि, मोहाली, पुणे, पटना, रांची और विजाग एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्यूल सप्लाई रोक दी थी। उस समय राष्ट्रीय विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा था कि इक्विटी सपोर्ट के बिना एयर इंडिया अपना बड़ा कर्ज अदा नहीं कर सकती।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इन तेल कंपनियों ने 7 सितंबर को एयर इंडिया के लिए फ्यूल सप्लाई को फिर से शुरू कर दिया था। तब सरकार के प्रयासों के कारण तेल कंपनियों और सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के बीच समझौता हुआ है। इस समझौते के मुताबिक, एयर इंडिया द्वारा इन ऑयल कंपनियों को हर महीने सौ करोड़ रुपये का भुगतान करने की बात हुई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *