अभी अभी : पटना में कल से 7 दिन के लिए दुकानें होंगी बन्द, नीतीश सरकार ने लिया फैसला

अभी अभी कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि कल से अगले एक सप्ताह तक राजधानी पटना सहित आस पास की सभी दुकानें अगले सात दिनों के लिए बंद रहेगी, प्रशासन का यह फैसला आज मिले 724 नए मरीज मिलने के बाद से लिया गया है, उधर जिला प्रशासन सहित लोगों में हड़कंप सा मच गया है, एक तरह से कहा जाय तो एक दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है, टोटल मरीजों की संख्या 13 हजार पार कर गई है.

कोविड-19 वैश्विक महामारी का असर बिहार में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर पीएचसी के सभी 15 स्टॉफ, चिकित्सक व हेल्थ मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गएं हैं। बैकुंठपुर में 95 लोगों का सैम्पल लिया गया था, जिसमें 60 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

मंगलवार को सारण जिले में भी कोरोना संक्रमित 16 नए मरीज पाए गए। सरकारी कार्यालयों के कर्मी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किये गए रिपोर्ट में सारण जिले में 16 नए कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। इससे लोगों में हड़कंप मच गया है। सदर अस्पताल का लैब टेक्नीशियन सहित कई सरकारी कार्यालयों के कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सीएस के अनुसार डीआईजी कार्यालय के सात, जिला निर्वाचन कार्यालय के पांच तथा जिला ग्रामीण विकास विभाग कार्यालय के तीन कर्मी इस संक्रमण के चपेट में हैं। कोरोनावायरस से 193 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले भी गए हैं। जबकि कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 307 हो गया है। आइसोलेशन वार्ड में 72 मरीज भर्ती हैं। इस बीमारी से अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

सारण जिले का सोनपुर प्रखंड हॉटस्पॉट बन चुका है। जिन लोगों में कोरोना वायरस मिला है उन सभी लोगों के परिवार का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। जिले के सोनपुर, दरियापुर और अब सदर प्रखंड भी हॉटस्पॉट बन गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *