बिहार में लाकडाउन का ‘खेल’ शुरू, मास्क नहीं पहना तो दुकान होगी सील, सार्वजनिक वाहन होगा जब्त

मंगलवार से दुकानों और सार्वजनिक वाहनों में मास्क की जांच होगी। दुकानदार या ग्राहक के बिना मास्क के हाेने पर दुकान सील होगी। सार्वजनिक वाहनों में चालक और यात्रियों के बगैर मास्क पकड़ जाने पर वाहन जब्त किया जाएगा। निजी वाहन से चलने वालाें के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य है। आदेश का पालन नहीं करने पर 50 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। सोमवार को हिंदी भवन में समीक्षा बैठक के दौरान डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मास्क की जांच का अभियान तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए मास्क पहनना, सेनेटाइजर का उपयोग करना और सामाजिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य है। इसका अनुपालन नहीं करने वालाें के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बगैर मास्क पहने सड़क और सार्वजनिक स्थल पर जाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए अाठ टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमाें को दुकानों में मास्क की सघन जांच करने का आदेश दिया गया है। मानक का उल्लंघन ने वाली दुकानों को सील किया जाएगा। वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक को वाहनों पर मास्क चेकिंग करने, जुर्माना वसूलने, मानक का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

राज्य में 90 और पटना में 43 काेराेना संक्रमित मिले
पटना | राज्यभर में सोमवार को 43844 कोरोना सैंपल की जांच हुई, जिसमें 90 संक्रमित मिले, जबकि रविवार की यह संख्या 126 थी। पटना जिले में 43 नए संक्रमित मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या 53262 हो गई है। इनमें 52545 मरीज ठीक हाे चुके हैं। अभी 266 एक्टिव केस हैं। उधर पटना में साेमवार काे 6283 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें 5446 लाेगाें ने पहली और 837 ने दूसरी डाेज ली। तीसरे चरण में अभी तक 120509 लोगों को टीका पड़ चुका है। सोमवार शाम तक करीब 935 पेंशनधारियों ने टीका लगवाया। प्रत्येक पंचायत को प्रतिदिन कम से कम 30 पेंशनधारियों का टीकाकरण करना है। पेंशनधारियों को मोबलाइज करने के लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायती राज, कल्याण विभाग व बीडीओ को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

नाै काेषांगों का गठन
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए डीएम ने नाै कोषांगाें का गठन किया है। इनमें कोविड-19 टेस्टिंग कोषांग, नियंत्रण कक्ष सह परामर्श केंद्र कोषांग, कांटेक्ट ट्रेसिंग कोषांग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन प्रबंधन कोषांग, उपचार प्रबंधन कोषांग, मीडिया कोषांग, आगंतुक सर्वेक्षण कोषांग, कोविड प्रोटोकॉल एनफोर्समेंट कोषांग, कोविड-19 टीकाकरण कोषांग शामिल हैं।

यात्रियों की जांच की सुविधा
होली पर दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की व्यवस्था पटना एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन दानापुर, राजेंद्रनगर और पटना जंक्शन की गयी है। इसके साथ ही मीठापुर और बांकीपुर बस स्टैंड पर यात्रियों की जांच की व्यवस्था है। जिले में 24 मार्च को 6 जागरुकता रथ रवाना किए जाएंगे। डीएम ने इसका रूट चार्ट बनाने का निर्देश दिया है।

राज्यपाल ने आईजीआईएमएस में लगवाई कोरोना वैक्सीन
पटना|राज्यपाल फागू चौहान ने आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद 30 मिनट डॉक्टरों की निगरानी में रहे। कहा कि कोरोना का टीका लेने के बाद कोई कठिनाई नहीं हुई। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी टीका लगवाया।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *