दूल्हा एक दुल्हन दो…एक लड़के से दो सगी बहनों की हुई शादी, लोग बोले- बेटी हो तो ऐसी हो

राजस्थान में दो सगी बहनों की एक ही दूल्हे से शादी करने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल है. ये शादी बड़े ही धूमधाम से की गई है. मामला टोंक जिले का है, जहां दूल्हे हरिओम मीणा ने दो सगी बहनों से शादी रचाई है. बड़ी बहन ने उर्दू में एमए किया हैं तो छोटी बहन आठवीं तक पढ़ी हुई है. हरिओम की शादी बड़ी बहन से हो रही थी लेकिन लड़की ने शर्त रख दी कि छोटी बहन मानसिक रूप से कमजोर है और उसके साथ ही रहती है. इसके बाद दूल्हे ने एक ही मंडप में दोनों बहनों के साथ फेरे ले लिए.

बड़ी बहन ने मानसिक रूप से कमजोर छोटी बहन को जिंदगी भर संबल देने के लिए जीवन का बहुत बड़ा समझौता किया। यह मामला है राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़िया गांव का हैं, जहां एक दुल्हन कांता मीणा ने अपनी छोटी बहन के साथ गत 5 मई को एक ही मंडप में एक ही दूल्हे हरिओम मीणा के साथ विवाह के बंधन में बंध गई। जिसको लेकर हर जगह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़िया गांव निवासी रामप्रसाद मीणा अपने पुत्र हरिओम मीणा के विवाह के लिए निवाई के सोन्दडा खादया की ढाणी में बाबूलाल मीणा के घर रिश्ता भेजा। जहां बाबूलाल ने रिश्ता तो कबूल कर लिया। लेकिन उन्होंने बेटी कांता की ऐसी शर्त रखी, जिस पर रामप्रसाद सोचने पर मजबूर हो गए। कांता के पिता बाबूलाल ने रामप्रसाद मीणा के सामने अपनी दोनों बेटियों की एक साथ उनके बेटे हरिओम के साथ विवाह करने की शर्त रखी। इसमें दुल्हन कांता के पिता ने उन्हें बताया कि उनकी छोटी बेटी सुमन मानसिक रूप से कमजोर है। इस कारण वे दोनों बेटियों का एक साथ विवाह करेंगे। अगर शर्त मंजूर हो तो रिश्ते को आगे बढ़ाएं। इस पर दूल्हे के पिता और दुल्हा इस बात को लेकर सहमत हो गए।

कांता की छोटी बहन सुमन मानसिक रूप से कुछ कमजोर है।इस कारण उसे अपनी छोटी बहन की हर समय चिंता रहती है। मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण कांता ही अपनी छोटी बहन सुमन का हर समय ख्याल रखती है। इसको लेकर दुल्हन कांता ने अपना मन बना रखा था, कि वह जब ही शादी करेगी।जब दूल्हा उसके साथ उसकी छोटी बहन के साथ भी फेरे लेगा।इसको लेकर कांता ने दूल्हे के परिवार के समक्ष यह शर्त रखी थी। दुल्हन कांता का कहना हैं कि शादी होने के बाद वह अपनी बहन को साथ में रखकर जीवन भर उसका ध्यान रख सकेगी। कांता के इस त्याग और अनूठी पहल को लेकर लोगों में काफी चर्चा हो रही है।

दूल्हा हरिओम ने स्नातक तक पढ़ाई की है और वह वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह दुल्हन कांता के इस फैसले को लेकर खुश है। उसे इससे कोई आपत्ति नहीं हैं।उसने अपनी पत्नी की इस पहल की प्रशंसा की। उसने कहा कि वह दोनों सगी बहनों से शादी करके खुश है और उन्हें हमेशा खुश रखने का प्रयास करेगा। उसने यह कदम ससुराल पक्ष की इस पीड़ा को देखकर उठाया है। वही दुल्हन कांता ने उर्दू में स्नातकोत्तर किया है और उसकी छोटी बहन सुमन आठवीं तक पढ़ी-लिखी है। इस दौरान यह विवाह समारोह कोई चोरी छुपे तरीके से आयोजित नहीं हुआ। बल्कि इस विवाह समारोह को बड़े भव्य तरीके से आयोजित किया गया। जिसके कई लोग साक्षी बने।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

Rajasthan #Tonk #Marriage #Wedding #Trending #Viral #ABPNews

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *