दुर्गा पूजा में दिखेगा ‘बालाकोट एयरस्ट्राइ’क’, अभिनंदन की वतन वापसी की झांकी तैयार की जाएगी

PATNA : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। इस बार कोलकाता में बालाकोट एयर स्ट्राइ’क पर आधारित दुर्गा पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। कोलकाता के यंग बॉयज क्लब सर्बोजनिन दुर्गा पूजा कमिटी के इस बार 50 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए वह बालाकोट एयर स्ट्राइ’क के पूरे सीक्वेंस पर पंडाल में झांकी बना रहे हैं।

इसके लिए लड़ाकू विमान के मॉडल तैयार कर लिए गए हैं। इसके अलावा विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मॉडल तैयार किया गया है जो पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराते हुए दुश्मन देश पहुंच गए थे। पंडाल में अभिनंदन की वतन वापसी और पूरे देशवासियों द्वारा उन्हें कंधे में बिठाने की झांकी तैयार की जाएगी। सेंट्रल कोलकाता की ताराचंद दत्ता गली की दुर्गा पूजा काफी चर्चित है।

दुर्गा पूजा के मुख्य आयोजक राकेश सिंह ने बताया, ‘यह साल ऐतिहासिक है, न सिर्फ हमारी पूजा के लिए, बल्कि पूरे के लिए। हमें लगा कि इस बार हम अपनी पूजा की थीम बालाकोट एयर स्ट्राइक पर रखकर अपने जवानों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं जिन्होंने हमारे देश के लिए कुर्बानी दे दी।’ बता दें कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर पुलवामा हमले के जवाब में इस साल बालाकोट एयर स्ट्राइक की गई थी।

क्लब के यूथ प्रेजिडेंट विक्रांत सिंह ने कहा, ‘हम इस बार पंडाल के बाहर और मुख्य द्वार पर मॉडल तैयार कर रहे हैं। यहां विंग कमांडर अभिनंदन का एक मॉक अप भी होगा जो बाद में नैशनल हीरो बन गए।’ दुर्गा पूजा पंडाल न सिर्फ श्रद्धा और आस्था बल्कि नए-नए विचारों, यूनीक आर्ट और क्रिएटिविटी दिखाने का एक जरिया बन गया है। इस क्लब ने ईस्ट मिदनापुर से एक आर्टिस्ट देव शंकर महेश के साथ संपर्क किया है, जो मॉडल तैयार करेंगे। पंडाल की ऊंचाई 40 फीट तक होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *