पटनावासी है पूरी तरह तैयार, मचाएंगे दुर्गा पूजा में धूम, सज चूका है पूरा पटना

Patna : पटना में Durga puja की खरीददारी जोरों पर है। बाजार भी पूरी तरह तैयार है और हर छोटी बड़ी जरूरत की चीजें उपलब्ध है। पटना के बोरिंग रोड, राजापुर पुल, पुनाईचक, कदमकुआं में अस्थाई बाजार लग चुके हैं। दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाके में लोगों का उत्साह देखते बनता है। इलाके के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

हरेक पंडाल अपने आपको सर्वोत्तम पंडाल सिद्ध करने के लिए दिन रात मेहनत कर के नए नए डिजाइन का बनाने में लगे हैं। पटना में मां दुर्गा की अप्रतिम प्रतिमाओं के दर्शन, रोशनी की दिलकश सजावट और पूजा पंडालों के नयनाभिराम नजारे देखने को मिलेंगे।


दुर्गा पूजा को उत्तर भारत में नवरात्रि के रूप में, तमिलनाडु में बोमाई गोलू और आन्ध्र प्रदेश में बोमाला कोलुवू के रूप में भी मनाया जाता है। 9 दिन मां की अराधाना, फिर 10वें दिन मानाया जाने वाला दशहरा इस पूरे त्योहार को खास बनाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों को मां शक्ति के आगमन का बेसब्री से इंतज़ार होता है। नवरात्रि को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *