शराब के लिए शुरू हुआ टोकन सिस्टम, मोबाइल पर ई-टोकन आने के बाद मिलेगी दारू

दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री के लिए अब ई-टोकन सिस्टम लागू किया है. सरकार ने यह सिस्टम शराब की दुकानों पर लग रही भीड़ के मद्देनजर बनाया है, ताकि दुकानों पर नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.

दिल्ली में ई टोकन से शराब के लिए आपको www.qtoken.in साइट पर जाना होगा. वेब लिंक पर अपने सरकारी पहचान पत्र का नाम और पहचान पत्र का नंबर देना होगा. इसके बाद अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा.

अपने नजदीकी दुकान का नाम और पता भी आपको देना होगा. इसके बाद आपको एक टोकन मिल जाएगा. शराब खरीदने का समय भी टोकन में लिखा होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *