ईद की राम-राम दोस्तों, खूब मुबारक, PM मोदी-CM नीतीश ने सभी को दीं ईद की शुभकामनाएं

PATNA : दुनियाभर के देशों में आज ईद (Eid) का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए भी मुबारकबाद दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुछ देर पहले ईद की बधाई देते हुए ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने लिखा, ‘ईद-उल-फितर पर बधाई। इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।’

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने रविवार को कहा कि इस बार की ईद काफी अलग होगी। ऐसा पहली बार होगा जब लोग अपने घरों पर ही ईद मनाएंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि, इससे त्योहार की चमक फीकी नहीं पड़ने देंगे। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में नकवी ने कहा, ‘ऐसा पहली बार होगा जब हम कोविड-19 महामारी के चलते ईद अपने घरों में मनाएंगे और घर पर ही नमाज पढ़ेंगे, लेकिन इससे त्योहार की चमक फीकी नहीं पड़ने देंगे। हम दुआ करेंगे कि देश को जल्द से जल्द कोरोना से छुटकारा मिले।’ अन्य केंद्रीय मंत्रियों व मुख्यमंत्रियों ने भी ईद की मुबारकबाद दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेश व देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गयी इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शान्ति एवं समृद्धि आए। कहा कि मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे। ईद का दिन इनाम का दिन है। खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को इनाम से नवाजते हैं। खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे।

घर के अंदर ही इबादत करें : मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। आप सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें, आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

कहा कि भारत सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं। एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। इसी से प्रदेश एवं देश को ताकत एवं मजबूती मिलती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *