बीमार लालू की रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरु, पटना में तेजप्रताप करा रहे विशेष पूजा

Desk: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (Delhi AIIMS) में गंभीर (Critical) हालत में हैं। शनिवार की देर रात उन्‍हें रांची के रिम्‍स (अस्‍पताल) से एयर एंबुलेंस से आनन-फानन में दिल्‍ली भेजा गया। पत्‍नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) व पुत्र तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित परिवार के लोग उनके साथ हैं। इस बीच रांची में पिता से मिलकर पटना लौटे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पिता की रिहाई के लिए सोशल मीडिया में कैंपेन शुरू किया है। तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर भागवत कथा (Bhagwat Katha) का आयोजन भी कराया है।

तेज प्रताप यादव ने शुरू किया पिता की रिहाई का कैंपेन

तेज प्रताप यादव ने पिता लालू प्रसाद यादव की पुरानी तस्‍वीर के साथ उनकी कही पुरानी बात ट्वीट की है। ट्वीट में लालू के नाम से उन्‍होंने लिखा है कि जब इंसान ही नहीं बचेगा तो मंदिरों में घंटी कौन बचाएगा, जब इंसानियत ही नहीं बचेगी तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा? तस्‍वीर के साथ लालू के इस कोट को देते हुए तेजप्रताप ने #Release_Lalu_Yadav भी लिखा है।

तेज प्रताप ने एक ट्वीट को रिट्वीट भी किया। इसमें लालू प्रसाद यादव को उद्धृत करते हुए सत्‍ताधारी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर इशारा करते हुए लिखा गया है कि अगर जालिम हुकूमत को ये घमंड है कि वो हर गरीब की आवाज को दबा देगी तो मैंने भी कसम खायी है कि हर जालिम की सरकार गिरा देंगे। तेजप्रताप ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए भी #Release_Lalu_Yadav लिखा है।

पटना के सरकारी आवास पर कर रहे विशेष पूजा

इस बीच तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया है। रविवार को इसका चौथा दिन है। 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आज तीसरा दिन है, कथा में सम्मिलित होने से पूर्व पूजा-अर्चना कर कथा सुनने के लिए पवित्र पंडाल में पहुँच चुका हूँ..। तेज प्रताप यादव ने श्रीमद्भागवत कथा के लिए बाहर से विद्वान पंडितों को बुलाया है। वे नियमित रूप से कथा सुन त‍था पूजा कर रहे हैं। इसमें वे पिता के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए विशेष प्रार्थना भी कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *