बिहार के एक और घुसखोर अधिकारी के घर छापा, CM के नीतीश के आदेश पर पटना में जारी है रेड

विजिलेंस के शिकंजे में आया धनकुबेर अधिकारी, CM के आदेश के बाद पटना में जारी है रेड : बिहार में अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Vigilance Raid) की टीम ने बुधवार को बिहार नगर सेवा के अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के यहां धावा बोला. टीम अभी भी इस अधिकारी के आवास पर छापेमारी कर रही है.

अनुभूति श्रीवास्तव पर भभुआ नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के तौर पर करोड़ों के घोटाले का आरोप हैं. दरअसल यह मामला काफी पुराना है और घोटाले का आरोप सामने आने के बाद कैमूर (Kaimur Scam) के तत्कालीन जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच करवाई थी और कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के खिलाफ नगर विकास विभाग को रिपोर्ट भी भेजी थी.

काफी लंबे अरसे तक यह मामला नगर विकास विभाग में दबा रहा. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब जनता दरबार शुरू किया तब पिछले 16 अगस्त को एक बार फिर से मामला उनके जनता दरबार में आया. जनता दरबार में घोटाले से संबंधित शिकायत लेकर एक शख्स ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से इस पूरे मामले की जांच करवाने और कार्रवाई करने को कहा. इधर अनुभूति श्रीवास्तव का तबादला भभुआ से हाजीपुर नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर हो गया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पिछले 18 अगस्त को नगर विकास विभाग द्वारा अनुभूति श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *