कोरोना से 8 लोगों की मौत, एक ही चिता पर किया गया अंतिम संस्कार, परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल

कोरोना के दूसरी लहर का कहर तेजी से पूरे देश में बढ़ रहा है. कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 50 हजार मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संकट दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. सरकार ने एतिहात के तौर पर कई जिलों में मिनी लॉकडाउन की भी घोषणा की है, पर इन सब के बीच संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.

महाराष्ट्र के बीड जिले में स्वराती अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज कर रहे आठ मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए नगरपालिका को सौंप दिया गया. लाशों के अंतिम संस्कार के दौरान शमशान घाट से जो तस्वीरें सामने आई है, उसने हर किसी को परेशान कर दिया.

एक तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि एक चिता पर एक साथ आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. इस तस्वीर को दखने के बाद उन सब लोगों को सबक लेने की जरुरत है जो कोरोना को हल्के में लेते हुए खिलवाड़ कर रहे हैं.

एक ही चिता पर आठ लोगों के अंतिम संस्कार किए जाने पर अंबाजोगाई नगरपालिका के प्रमुख ने कहा कि हमें जितनी जगह दी गई उसी के हिसाब से अंतिम संस्कार किया गया. पिछले साल कोविड से मरे 10 लोगों का भी एक साथ एक चिता पर अंतिम संस्कार हो चुका है.

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *