एक इंटरव्यू के बदले 50000 लेता था मनीष कश्यप, BJP-JDU के बड़े-बड़े नेताओं से है उसकी पहचान

पटना 21 मार्च 2023 : तार होने के बाद से मनीष कश्यप को लेकर नया नया खुलासा हो रहा है. सूत्रों की माने तो मनीष कश्यप शतक यूट्यूब के बहाने करोड़ों रुपए का धंधा करता था. इंटरव्यू के बदले पटना के कोचिंग सेंटर वालों से वह ₹50000 तक का वसूली करता था. आमदनी के बारे में उसने बताया है कि लगभग ₹10000000 की कमाई उसने की है. 5000000 से अधिक रूपए उसने वेतन मद में खर्च किया है. सच तक कार्यालय में जब बिहार पुलिस के अधिकारी छापा मारने पहुंची तो वहां कागज को देखकर हैरान रह गए. इन लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यूट्यूब से कोई इतना भी कमा सकता है.

आज तक ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान कर्मचारियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

दूसरी ओर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पूछताछ करने के दौरान मनीष कश्यप ने स्वीकार किया था कि बिहार के बड़े-बड़े नेताओं से उसकी जान पहचान है. भाजपा जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ उसकी मित्रता है. जेपी के एक बड़े नेता लगातार मनीष कश्यप के संपर्क में थे. जदयू नेताओं ने भी उनसे समय-समय पर अपना काम करवाया है.

इनपुट : ईटीवी भारत बिहार

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *