महिला ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड, एक साथ दिया 10 बच्चों को जन्म, स्वस्थ हैं सभी बच्चे
दक्षिण अफ्रीका की महिला ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड, एक साथ दिया 10 बच्चों को जन्म : दुनिया में आए दिन एक से एक अजीबो-गरीब रिकॉर्ड बनते रहते हैं. इनमें से कुछ रिकॉर्ड इंसान अपनी मर्जी से बनाता है, तो कुछ कुदरत की मर्जी से बनते हैं. कुदरत की मर्जी से एक ऐसा ही नया रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका में बना है. यहां एक महिला ने दावा किया है कि उसने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया है. इस दावे के साथ ही वो एक साथ सबसे ज़्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.
यह मामला है दक्षिण अफ्रीका के एक प्रांत गोटेंग का, यहां की एक महिला ने एक साथ दस बच्चों को जन्म देने का दावा कर माली की हलीमा सिसे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभी पिछले महीने ही सिसे ने नौ बच्चों को एक साथ जन्म दे कर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था लेकिन अब ये रिकॉर्ड गोसेम थमारा सिथोले के नाम हो गया है.

37 वर्षीय सिथोले ने प्रिटोरिया के अस्पताल में सात लड़कों और तीन लड़कियों को एक साथ जन्म दिया है. प्रिटोरिया न्यूज के मुताबिक, 29 सप्ताह के गर्भ के बाद सिथोले ने इन बच्चों को जन्म दिया है. बच्चों के जन्म के बाद सिथोले का पूरा परिवार काफी खुश है.
अपनी खुशी जाहिर करते हुए सिथोले के पति तेबोहो तसोटेटसी ने स्थानीय न्यूज को बताया कि वह बच्चों के जन्म को लेकर बहुत भावुक और बेहद खुश हैं. सिथोले के पति उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी हैरान थे. उसने बताया कि डॉक्टरों ने अपनी पूर्व जांच में ये संभवना जताई थी कि सिथोले को एक साथ छह बच्चे हो सकते हैं लेकिन जब स्कैन किया गया तो उसमें 8 बच्चे नजर आए और डिलीवरी के समय इनकी संख्या 10 हो गई. जांच के दौरान दो बच्चों का पता नहीं चल पाया था. डॉक्टर्स का कहना है कि शायद वे दो बच्चे दूसरी ट्यूब में फंस गए थे.
शुरुआत में सिथोले अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत हैरान-परेशान थी. आज भले ही इनका परिवार खुश हो लेकिन शुरुआती दिनों में ये बहुत मुश्किल था. अपनी इस अवस्था के कारण सिथोले बहुत ज़्यादा कमजोर महसूस करती थी. उसके लिए सबकुछ काफी मुश्किल हो रहा था. लेकिन समय के साथ उसे इसकी आदत हो गई. सिथोले ने बताया कि वह भगवान से बस यही दुआ मांगती थी कि बच्चों के जन्म के समय वो उसकी मदद करे और उसके बच्चों को सही-सलामत रखे. बच्चों के जन्म के बाद सिथोले बहुत खुश है.
सिथोले अपने इस खास अनुभव के बारे में बताती हैं कि बच्चों के जन्म से पहले वह यह सोच कर हैरान थी कि आखिरकार उसके गर्भ में इतने बच्चे आए कैसे और वो कैसे जी सकेंगे, कैसे बाहर आएंगे ? सिथोले इस बात से भी डर रही थी कि कहीं उनके सिर आपस में न जुड़े हों. सिथोले के मन में भले ही कई तरह की आशंकाएं थीं लेकिन उसके डॉक्टर ने उसको विश्वास दिलाया कि सब कुछ ठीक है और आगे भी सब ठीक होगा. एक रिटेल स्टोर में मैनेजर का काम करने वाली सिथोले को पहले ही 6 साल के जुड़वा बच्चे हैं. 7 जून को सिथोले सिजेरियन सर्जरी द्वारा बच्चों को जन्म दिया गया. बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं लेकिन इसके बावजूद इन्हें कुछ दिन इन्क्यूबेटर्स में ही रहना होगा.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR