आज एक साथ होनी थी 3 बहनों की शादी, छोटी वाली का दूल्हा नहीं रहा, परिवार में पसरा मातम

चंबल हादसे की दर्दभरी कहानी:एक ही दिन थी 3 बहनों की शादी, लेकिन सबसे छोटी बहन के दूल्हे ने जान गंवा दी; मातम में बदली खुशियां : चंबल नदी में कार गिरने से दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे ने शादी वाले दो घर-परिवारों की खुशियां छीन लीं। चौथ का बरवाड़ा के रहने वाले अविनाश की शादी उज्जैन में होनी थी। रविवार को फेरे थे, लेकिन उससे पहले ही इतनी बड़ी अनहोनी हो गई। दुल्हन को अभी हादसे के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

उज्जैन के भैरू नाला इलाके की वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले सुभाष के घर में तीन बेटियों की शादी के लिए मंडप सजा था। मंगल गीत गाए जा रहे थे। तीन-तीन बारातों के स्वागत की तैयारियां हो रही थीं कि तभी ये मनहूस खबर आ गई। अविनाश की शादी परिवार की सबसे छोटी बेटी से तय थी।

दुल्हन के चाचा संदीप क्लोसिया और अन्य रिश्तेदार घटना की सूचना के बाद कोटा पहुंचे। दूल्हे सहित 9 बारातियों की लाशें देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा। चाचा संदीप क्लोसिया ने बताया कि अविनाश और उनकी भतीजी जया उर्फ गौरी की 6 महीने पहले सगाई हुई थी। घर में एक ही दिन, एक ही मंडप में एक साथ तीन बहनों की शादी होनी थी। जया सबसे छोटी है और जुड़वां है। बाकी दो बारातें मध्यप्रदेश के टाल और श्योपुर से आ रही थीं। अब इतना बड़ा हादसा होने के बाद खुशियों के घर में मातम पसर गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *