अभी-अभी: कोरोना के बीच होगा 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव, आज होगा तारीखों का ऐलान, ECI करेगा PC

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज, चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस : चुनाव आयोग आज करीब दोपहर 3:30 बजे पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उनमें पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर शामिल हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही इन राज्यों ने चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

एक घंटे बढ़ाया गया चुनाव का समय
इससे पहले चुनाव आयोग की टीम ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आयोग ने बताया कि सभी दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव को लेकर बात की गई है। सभी दलों ने तय समय पर चुनाव कराने की बात कही है। खास बात यह है कि इस बार वोटिंग की टाइमिंग एक घंटे बढ़ाई गई है। सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे।

यूपी में वोटर्स की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक
राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है। इस बार 52। 8 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है। इसमें 23। 92 लाख पुरुष और 28। 86 लाख मतदाता महिला हैं। युवा मतदाता (18-19 साल के बीच) की संख्या 19। 89 लाख है।

दिव्यांग-बुजुर्गों को बड़ी राहत
दरअसल, कोरोना के चलते चुनाव आयोग की कोशिश है कि संक्रमण को फैलने से रोका जाए, साथ ही वोटिंग के समय विशेष रूप से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों का खास ख्याल रखा जाए, ताकि इन लोगों को संक्रमण फैलने की किसी भी आशंका से बचाया जा सके। ऐसे में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और कोरोना से प्रभावित मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के विकल्प की सुविधा मिलेगी। इस दौरान पारदर्शिता और वोटर की गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *