समस्तीपुर में वोट का बहिष्कार, अब तक मात्र एक आदमी ने डाला वोट

समस्तीपुर : रोसड़ा के सहियारडीह के ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, अब तक पड़े मात्र 1 वोट

समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सहियारडीह की बूथ संख्या 306 के मतदाताओं ने पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को हो रहे लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट का बहिष्कार कर दिया है. इस बूथ के कुल 1026 वोटरों ने पंचायत में सड़क, आवास, लंबित अर्द्धनिर्मित भवन, नल-जल आदि का कार्य नहीं होने से आक्रोशित हैं. लोगों ने ”विकास कार्य नहीं, तो वोट नहीं” का नारा बुलंद करते हुए वोट नहीं गिराने का फैसला किया है. हालांकि, सुबह सात बजे से मतदान कर्मी बूथ पर वोटिंग की तैयारी कर बैठे थे. करीब 7:28 बजे एक ही मतदाता गांव के नागेश्वर सिंह के पुत्र उमाकांत सिंह (78 वर्ष) ने अपने मतदााधिकार का प्रयोग कर लिया. एक वोट गिरने के बावजूद कोई भी मतदाता अपना वोट डालने के लिए बूथ पर नहीं पहुंचे.

बूथ पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह, कर्मी अरविंद राय, संजय कुमार गुप्ता एवं रामसेवक बैठा मतदाताओं की आस में बैठे हैं. पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि अबतक मात्र एक मतदान हुआ है. इधर, ग्रामीणों ने ”पंचायत का विकास नहीं, तो वोट नहीं” का नारा बुलंद करते हुए सड़क पर आ गये. लोगों का कहना था कि रोसड़ा रेलवे गुमती से सहियारडीह दुर्गा स्थान तक करीब एक किलोमीटर सड़क पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है. वर्ष 2014 में पंचवटी चौक से सहियारडीह जानेवाली करीब दो किलोमीटर सड़क में बड़े-बड़े स्टोन डालकर छोड़ दिये गये हैं. इससे आये दिन लोग गिर कर घायल हो जाते हैं. महथि पुल से थतिया विषहरी स्थान तक अब तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. पंचायत में नल-जल का काम भी पूरा नहीं हुआ है. लोगों को आवास भी मुहैया नहीं करायी गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले पंचवर्षीय में अर्धनिर्मित भवन का अब तक काम पूरा नहीं किया गया है. इसमें पंचायत भवन, मनरेगा भवन, आंगनवाड़ी केंद्र भवन आदि अधूरे पड़े हुए हैं. शौचालय निर्माण का कार्य आधा अधूरा हुआ है. लोगों ने इस पंचायत का गहन सर्वेक्षण कर विकास कार्य को पूरा करने की मांग कर रहे थे. इस बूथ पर कुल 1026 वोटर हैं. इनमें 493 महिलाएं एवं 533 पुरुष मतदाता है. सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन, सीओ नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मतदाताओं को समझाने का प्रयास कर रहे थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *