पटना की सड़कों पर दौड़गी इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज करने में खपत होगी दो-तीन यूनिट बिजली

पटना की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक दाैड़ेंगी। दो कंपनियों ने इसकी लाॅन्चिंग के लिए परिवहन विभाग से संपर्क किया है। इलेक्ट्रिक बाइक पर राज्य सरकार टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट देगी। प्रदूषणरहित और बिना अावाज वाली यह बाइक एकबार चार्ज करने के बाद 50 से 100 किलोमीटर तक चलेगी। इन पर हरे रंग का नंबर प्लेट लगेगा। इलेक्ट्रिक बाइक को फुल चार्ज करने में दो-तीन यूनिट बिजली खपत होगी। यानी, 15 से 20 रुपए खर्च कर 50 से 100 किमी बाइक चला पाएंगे। पेट्रोल बाइक से इतनी यात्रा करने में करीब 100 रुपए खर्च होते हैं। इसमें गियर और क्लच भी नहीं होगा। यह बाइक ड्राई और लिथियम दोनों तरह की बैटरी में उपलब्ध होगी। यह अधिकतम 45 से 72 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकेगी। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदूषणमुक्त परिवहन को बढ़ावा देने के लिए ई-वाहन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बाइक डीजल और पेट्रोल चालित वाहनों से काफी सस्ता होने के साथ ही प्रदूषणरहित है।

लड़कों के लिए उनकी बाइक से ज्यादा ज़रूरी और कोई चीज़ नहीं होती। वैसे महंगाई के चलते कई बार लड़कों को उनकी बाइक से दूर रहना पड़ता है, क्यों तेल का दाम जो बढ़ता जा रहा है। बहुत सी कम्पनियाँ अब युवाओं की इस समस्य को समाप्त कर रही हैं। अब ये कम्पनियाँ इ बाइक निकाल रही हैं। जी हाँ, इ का मतलब है इलेक्ट्रिक बाइक। सबसे ख़ुशी की बात तो ये है कीसे कोई भी चला सकेगा, क्योंकि ये हलकी होगी। इस बाइक को लड़कियां भी आसानी से चला सकेंगी। ये नार्मल बाइक की ही तरह होगी बस थोड़ी हलकी होने के नाते चलाने में लाजवाब होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *