बिहार की सड़कों पर अब दौडेंगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें, पटना से होगी शुरुआत

इलेक्ट्रिक कार के बाद बिहार की सड़कों पर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी दौड़ेगी। मोटरसाइकिल खरीदने वालों को सरकार टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अभी दुपहिया वाहनों पर टैक्स इसकी कीमत का आठ फीसदी है। यानी लोगों को अब इसके रजिस्ट्रेशन पर चार फीसदी ही टैक्स देना होगा। इन दुपहिया वाहनों की रफ्तार अधिकतम 72 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

इलेक्ट्रिक कार की तरह परिवहन विभाग ने इलेक्ट्रिक बाइक/स्कूटी के चलन को भी बढ़ावा देने का प्रस्ताव तैयार किया है। वायुप्रदूषण से मुक्ति के लिए इलेक्ट्रिक कार व बाइक को बाजार में उतारा जा रहा है। सबसे पहले इसकी शुरुआत पटना से की जाएगी। इसके बाद सभी प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बाइक की एजेंसी खोली जाएगी। सरकार ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए पांच निर्माता कंपनियों को आमंत्रित किया है। इनमें से दो कंपनियां हीरो व ओकिनावा अपनी मोटरसाइकिल बाजार में उतार भी चुकी हैं।

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए विकसित देशों में सबसे पहले इलेक्ट्रिक बाइक का आकर्षण बढ़ा। इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड सहित विभिन्न देशों में इसका चलन तेजी से बढ़ा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *