लॉकडाउन में अब Email कर फंसे बिहार के लोग पा सकेंगे ले मदद, केंद्रीय मंत्री ने जारी किया ID
Patna:बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) की क्या स्थिति है, इस मामले को लेकर तीन केंद्रीय मंत्री, जी किशन रेड्डी ,अर्जुन राम मेघवाल और प्रहलाद जोशी ने बिहार के सभी सांसदों (MP) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग (VC) की. गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि हर संभव मदद करने के लिए अपने मेल आईडी पर संपर्क करें ताकि बिहार के जो लोग अपने प्रदेश से बाहर रह रहे हैं उनकी तत्काल सहायता की जा सके.
इस मेल आईडी पर करें ई-मेल : बैठक के दौरान ये बताया गया कि बिहार की जनता जो देश के किसी भी कोने में बाहर फंसे हैं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किशन रेड्डी को इस ईमेल [email protected] पर अपनी परेशानी बताकर मदद सहायता ले सकते हैं, साथ ही बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता के अंतर्गत बिहार के बाहर फंसे लोगों को सहायता राशि 1000₹ दी जाएगी.

बिहार सरकार ने भी बनाया है एप : मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि Co/rona वा/यरस एक जंग है और इसे सभी को मिलकर जीतना है. सांसद अजय निषाद ने कहा बिहार सरकार ने प्रवासी बिहारी मजदूरों के लिए एक एप बनाया है. एप के जरिए प्रवासी बिहारी लोगों को तत्काल मदद की जा सकती है. बिहार प्रवासी मजदूरों उनके रहने और खाने का इंतजाम, राशन पानी , मास्क, सेनेटाइजर, टेस्टिंग किट, राज्य सरकार से कम्युनिकेशन कर सहयोग करना, बिहार प्रदेश के लोग जो बाहर में रह रहे हैं उनकी क्या स्थिति है इन सब मुद्दे पर तीनों मंत्रियों ने बिहार के सभी सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की.
सांसदों से ली इलाके की जानकारी : मंत्रियों ने एक-एक कर सभी सांसदों से उनके इलाक़े की जानकारी ली और कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमलोग तैयार रहें. लॉक डाउन का उल्लंघन बिल्कुल नहीं होना चाहिए. सभी लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए ताकि यह को/रोना वा/यरस का जंग हमलोग जीत सकें.