इंग्लिश टीचर को नहीं मिल रही सैलरी, मजबूरी में ठेला पर गली-गली जाकर बेच रहे हैं आलू-प्याज

यह दिल्ली के सरकारी स्कूल में अंग्रेजी के गेस्ट टीचर हैं। वेतन न मिलने पर अंततः सब्जी बेचने पर मजबूर हुए। इस खबर को कुछ अखबारों ने प्रकाशित किया तो लोगों की प्रतिक्रिया थी – ‘सब्जी बेचना गलत काम है क्या’। यह तो सोच है लोगों की। डीयू के गेस्ट शिक्षक भी लंबे समय से अपनी समस्या पर लिख रहे हैं। मैसूर के एक ही कॉलेज के दो गेस्ट शिक्षक आत्महत्या कर लेते हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण तो पूर्व से पश्चिम शिक्षकों की समस्या एक जैसी है। कोई सुनने वाला नहीं है। शिक्षा इस देश में कोई मुद्दा नहीं है और सभी राजनीतिक दल इस मामले में एक जैसे हैं।

इंग्लिश टीचर को नहीं मिल रही सैलरी, मजबूरी में बेच रहे टोमैटो-पोटैटो : राष्ट्रिय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया गया. जिसके बाद दिल्ली के सभी स्कूल और सरकारी और गैर-सरकारी दफ़्तर भी बंद कर दिए गए. ऐसे में जहां कई जगह से ख़बरें आयीं कि स्कूलों और दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय के एक टीचर का भी मामला सामने आया है. जिसमें उन्हें सैलरी नहीं मिलने की वजह से सब्जी का ठेला लगाना पड़ रहा है.

दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय में बतौर गेस्ट टीचर अंग्रेजी पढ़ाने वाले वजीर सिंह का कहना है कि उन्हें मई के महीने से सैलरी नहीं मिली है. जिसके चलते उन्हें सब्जी बेचना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद हैं. जिसके बाद 8 मई से लेकर अब तक वेतन भुगतान ना होने के कारण जीवन संकट में आ गया है.

राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है. कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का मामला 4000 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी ताजे आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 3947 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2711 मरीज कोरोना को मात देने में सफल हो गए हैं और पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना की वजब से 68 लोगों की मौत हो गई है. नए मरीजों के सामने आने के बाद अब एक्टिव की संख्या बढ़कर 24988 हो गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *