इवांका ट्रंप ने अपने ऊपर बन रहे Meme का दिया मजेदार जवाब, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
Patna: दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर इवांका ट्रंप के साथ एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें वह इवांका संग ताज महल के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे थे. यह फोटो असली नहीं था, बल्कि मॉर्फ्ड किया गया था. और खुद का मजाक उड़ाते हुए दिलजीत ने इसका मीम तैयार किया था. अब सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल होने के बाद इवांका ट्रंप ने दिलजीत दोसांझ समेत अपने बाकी के इंडियन दोस्तों को मजेदार जवाब दिया है, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
तो वहीं इवांका ट्रंप ट्विटर पर लिखती हैं कि मुझे ताज महल लेकर जाने के लिए शुक्रिया, यह बेहद खूबसूरत लगा. मेरे लिए यह न भूल पाने वाला एक्सपीरियंस रहा. वहीं, एक यूजर को जवाब देते हुए इवांका ने लिखा कि भारतीय लोगों के प्यार की मैं सराहना करती हूं. मैंने वहां कई नए दोस्त बनाए हैं. इसके बाद दिलजीत दोसांझ रीट्वीट करते हुए लिखते हैं कि हे भगवान, अतिथि देवो भवः. शुक्रिया, इवांका ट्रंप मैंने लोगों को कहा कि यह फोटोशॉप हुई फोटो नहीं है. जल्द आपसे मुलाकात होगी. अभी लुधियाना जा रहा हूं.

आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा पर आए थे. साथ में बेटी इवांका भी मौजूद रही थीं. ऐसे में वह ताज महल देखने जब गए तो इवांका ने वहां कई फोटो क्लिक कराई. फोटो में आप देख सकते हैं कि इवांका एक बेंच पर बैठी हैं और दिलजीत अपनी फोटो के कटआउट को जोड़ते हुए इवांका के बराबर में लगा देते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि मैं और इवांका, पीछे ही पड़ गई थीं कि ताज महल जाना है ताज महल जाना है, मैं फिर ले गया और क्या करता. दिलजीत ने जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की लोग इनका मजाक उड़ाने लगे थे.