बिहार के छात्रों के लिए 29 अप्रैल को चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, कोलकाता तक जाने की सुविधा

पटना 26 अप्रैल 2023, 29 अप्रैल को पटना से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन:कोलकाता तक जाएगी, पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रेलवे ने दी सुविधा : अगर आप बिहार में रहकर रेलवे परीक्षा की तैयारी करते हैं और परीक्षा देने के लिए 29 अप्रैल को आपको कोलकाता तक जाना है तो रेलवे में आपके लिए बड़ा फैसला लिया है. अपडेट के अनुसार पटना जंक्शन से छात्रों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी 29 अप्रैल को खुलेगी और कोलकाता तक जाएगी. दिल भी अधिकारियों का कहना है कि छात्रों को परीक्षा देने में कोई परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखकर रेलवे ने यह फैसला लिया है. वही इस गाड़ी का परिचालन 30 अप्रैल को हावड़ा कोलकाता से किया जाएगा.

30 अप्रैल को ही पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (West Bengal Joint Entrance Examination) की परीक्षा होनी है। इसमें शामिल होने के लिए पटना से बड़े स्तर पर कैंडिडेट्स के पश्चिम बंगाल जाने की संभावना है।

इससे होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए ही रेलवे ने एतिहात के तौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। CPRO वीरेंद्र कुमार के अनुसार, कैंडिडेंट्स की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना और हावड़ा के बीच गाड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा।

03252 परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से शनिवार 29 अप्रैल को दोपहर 2 बजे खुलेगी और उसी दिन देर रात को 11:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। फिर वापसी में 03251 हावड़ा से रविवार 30 अप्रैल की रात 11 बजे खुलेगी और अगले दिन सोमवार को सुबह 10 बजे पटना पहुंचेगी।

अप और डाउन में यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन बख्तियारपुर, मोकामा, लखीसराय, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान व बंडेल स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के 2, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 14, जनरल क्लास के 2 और एसएलआर के 2 सहित कुल 24 कोच होंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *