परीक्षा में नकल रोकने के लिए शिक्षक ने छात्रों को कार्डबोर्ड के बॉक्स पहनाए, विरोध शुरू

परीक्षा में नकल रोकने के लिए शिक्षक ने छात्रों को कार्डबोर्ड के बॉक्स पहनाए, विरोध शुरू : यह तस्वीर है मैक्सिकाे के टेलेक्सकला के एक कॉलेज की, जहां छात्र परीक्षा दे रहे हैं। नकल रोकने के लिए शिक्षक ने छात्रों को कार्डबोर्ड के बॉक्स पहना दिए आधे छात्रों ने इसी तरह परीक्षा दी। तस्वीर सामने आने पर परिजनाें ने शिक्षक  के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं कुछ लोग शिक्षक की तारीफ कर इसे अच्छा तरीका बता रहे हैं।

बैचलर्स कॉलेज में पिछले हफ्ते स्नातक की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को नकल करने से रोकने के लिए कॉलेज के डायरेक्टर लुइस जुआरेज टेक्सिस ने सभी को कार्डबोर्ड पहनाकर परीक्षा में बैठने दिया था। इस पर एक अभिभावक ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘छात्रों के साथ हुए शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक अमानवीय व्यवहार की हम निंदा करते हैं।’

सिर्फ सामने देख सकते थे छात्र : कार्डबोर्ड बॉक्स में सिर्फ दो होल किए गए थे, जिससे कि छात्र सिर्फ पेपर और कॉपी को देख सकें। इन्हें पहनने के बाद छात्र बिना गर्दन हिलाए इधर-उधर नहीं देख सकते। थाईलैंड में 2013 में हो चुका है ऐसा : नकल रोकने के लिए इससे पहले 2013 में थाईलैंड में ऐसा ही प्रयास हुआ था। तब छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए पेपर शीट से बना एंटी चीटिंग हेलमेट पहनाया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *