संजीव भटट् तुम हीरो हो, जेल में मा-रे जाओगे तब भी हीरो ही रहोगे

PATNA: संजीव भट्ट को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच हमें फेसबुक पर विक्रम सिंह चौहान का पोस्ट मिला। इस पोस्ट में पूर्व IPS अफसर संजीव भट्ट की ईमानदारी को सदियों तक याद रखे जाने की बात और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर आलोचना की गई है। आप भी पढ़िए…

एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी को उसके कर्तव्यपरायणता की कीमत उ-म्रकैद के रूप में मिली है।वर्ष 1990 के हिरासत में मौ-त मामले में गुजरात की जामनगर कोर्ट ने आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को उ-म्रकैद की सजा सुनाई है। 1990 में जामनगर में भारत बंद के दौरान हिं-सा हो गई थी। उस दौरान संजीव भट्ट जामनगर के एएसपी थे।

हिं-सा के दौरान 133 लोगों को पुलिस ने गि-रफ्तार किया था।इसी दौरान किसी थाने में हिरासत में रखे गए एक व्यक्ति की मौ-त हो गई थी।वर्ष 2011 में जब संजीव भट्ट सुप्रीम कोर्ट गुजरात सरकार के खिलाफ गए तो गुजरात सरकार को इस केस का याद आया और सीधे संजीव भट्ट को हिरासत में रखे गए व्यक्ति की मौ-त का जिम्मेदार माना गया।गड़े मुद्दे उखाड़े गए,मनगढ़ंत कहानी बनाई गई, नए गवाह आये और अपना खुद का जज भी बिठा दिया और 29 साल बाद संजीव भट्ट को फर्जी मामले में उ-म्रकैद दे दिया।

यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि संजीव भट्ट ने गुज़रात दं-गों पर मोदी की असलियत देश को बताई थी।अगर संजीव भट्ट मोदी के हाँ में हाँ मिलाते तो आज किसी डोभाल की तरह मोदी के आंखों के तारे होते।देश देख लो जिसे प्रधानमंत्री चुने हो वो सत्ता का गलत फायदा उठा एक व्यक्ति को तिल तिल कर मा-र रहा है।संजीव भट्ट तुम हीरो हो।जेल में मा-र डाले जाओगे तब भी हीरो ही रहोगे।ये आदमी प्रधानमंत्री बनकर भी विलेन के रूप में इतिहास में जाना जाएगा।

साभार: विक्रम सिंह चौहान, फेसुबक पोस्ट

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *