क्या सच में नीतीश JDU के नए अध्यक्ष ललन सिंह के जीजाजी हैं, जानिए उपासना-अर्चना EXP का CM कनेक्शन

मुंगेर के सांसद ललन सिंह को सीएम नीतीश कुमार ने जदयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है इस बात की घोषणा होते ही एक बार फिर से राजद और राजद की नेताओं की ओर से ललन सिंह पर निशाना साधे जाने लगे है। एक बार फिर से ललन सिंह और नीतीश कुमार किस संबंध में सवाल खड़े किए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ललन सिंह के जीजाजी है। सवाल उठता है कि इस तरह का विवाद क्यों सामने आ रहे हैं आज हम आपको बताते हैं।

ललन सिंह वाला मामला 2009 का है. जब RJD और JDU अलग-अलग पाले में थे और नीतीश कुमार पर अटैक करते हुए राबड़ी यहां तक कह गई थीं, ‘ललन सिंह कौन है? वो नीतीश कुमार का साला है. सब जानते है. मैं सबके सामने कह रही हूं. इसीलिए नीतीश कुमार चाहे मीटिंग में जाएं, चाहे रैली में, ललन सिंह का हाथ पकड़े रहते हैं.’

जानिए सीएम नीतीश की पत्नी किस सवर्ण जाति से थी? जानिए उपासना एवं अर्चना एक्सप्रेस का नीतीश से कनेक्शन!

नीतीश कि राजनीतिक जिंदगी जितनी ही दिलचस्प उनकी प्रेम कहानी भी हैं। नीतीश कि पत्नी मंजू नीतीश के बगल कि सियोदा गांव से ही थीं। पटना के मगध महिला कॉलेज में समाजशास्त्र की छात्रा थीं। परिवार के सहमति के साथ उन दोनों का शादी फिक्स हुआ। शादी फिक्स होने के चंद दिनों बाद नीतीश को भनक लग गई कि उनके पिता ने मंजू के पिता से तिलक के रूप में 22,000 रुपए लिये हैं। बस फिर नीतीश अपने पिता और दहेज के विरोध मे खड़े हो गए। नीतीश ने ना सिर्फ दहेज का विरोध किया बल्कि जश्न या समारोह का भी विरोध किया। इस वजह से दोनों की 1973 में कोर्ट मैरिज हुई थी।

अर्चना एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस वाला विवाद क्या है

3 नवंबर 2017, जदयू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स करके लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की लड़की के साथ एक तस्वीर जारी कर दी। तस्वीर के साथ रंगरेलियां मनाना और शराब पीने का इल्जाम भी तेजस्वी पर लगाया। राजनीति में आरोप का जबाब प्रत्यारोप से देना पड़ता हैं। इस आरोप के बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहें कि, रेल मंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने अर्चना एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस चलाई थी?उन दोनों ट्रेनों के नाम किसके नाम पर रखे गए थे? नीतीश जब दिल्ली जाते हैं, तो वो अपना सामान बिहार निवास पर रखकर पालम विहार और द्वारका क्यों जाते हैं?

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *