कोरोना के खिलाफ़ फेक न्यूज़ फ़ैलाने पर होगी 1 साल की जेल!

दिन प्रति दिन कोरोना वायरस का प्रभाव देश में तेज़ी से बढ़ता जा रहा है सरकार द्वारा इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश भी की जा रही है। बहरहाल कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में फेक न्यूज सरकार के लिए दूसरी बड़ी चुनौती बनती जा रही है. इससे न सिर्फ लोगों के बीच अफवाह फैल रही है बल्कि लोगों में इससे डर भी बढ़ने लगा है. इसी को रोकने के लिए तेलंगाना सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.

तेलंगाना सरकार का कड़ा फैसला

तेलंगाना सरकार अब कोरोना वायरस के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो महामारी के प्रसार पर रोक लगाने के लिए लॉकडाउन के बीच दहशत फैलाने वाली झूठी खबरें फैला रहे हैं.

सरकार ने लोगों को आगाह करते हुए कहा, “कोरोना वायरस खतरनाक गति से फैल रहा है. ऐसे में अधिकारियों और एजेंसियों के पास इसकी सीमित जानकारी उपलब्ध है. इसका फायदा उठाते हुए लोग फेक न्यूज फैला रहे हैं और दूसरों को भी इससे भ्रमित कर रहे हैं. समाचार के तौर पर कुछ लोग गलत इरादों के साथ भ्रामक सूचना और अफवाहें फैला रहे हैं.

मरीजों की संख्या अब 1700 के पार

बता दें कि देश में अब तक 1700 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरी दुनिया में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 9 लाख के आसपास तक पहुंच चुकी है.पूरी दुनिया में 42 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से मारे जा चुके हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *