RJD छोड़ JDU में शामिल होंगे फराज फातमी, तेजस्वी पर साधा निशाना, नीतीश का किया गुणगान

RJD में फूट! विधायक फराज़ फातमी ने कहा- 2020 में भी नीतीश कुमार सत्ता में लौटेंगे

पटना. इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में फूट पड़ गई है. पार्टी के विधायक फराज़ फातमी (MLA Faraz Fatmi) बुधवार को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर जनता दल युनाइटेड (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से दी गई चूड़ा-दही पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के तारीफों के पुल बांधे.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरजेडी विधायक फराज़ फातमी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वो बिहार में एनआरसी लागू नहीं करेंगे तो फिर उनकी (तेजस्वी यादव) रैली का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार से बड़ा कोई चेहरा नहीं है. 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद वो राज्य में फिर सरकार बनाएंगे.

दरअसल पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ राज्य भर में प्रतिरोध रैली निकालने की घोषणा की है. समझा जा रहा है कि फराज फातमी ने तेजस्वी की इस रैली को निशाना बनाकर ये बयान दिया है.

बता दें कि फराज फातमी अली अशरफ फातमी के बेटे हैं. वो वर्ष 2015 में दरभंगा के केवटी से आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. लालू यादव के करीबी अली अशरफ फातमी लंबे समय तक आरजेडी में रह चुके हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने पर वो नाराज होकर जेडीयू में शामिल हो गए थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *